कोरोना वायरस से दुनियाभर में मृतकों की संख्या 13,444 पहुंची

दुनियाभर के 170 देशों में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13,444 मौतों के साथ 308,130 है. एएफपी ने आधिकारिक सूत्रों की मदद से की गई गणना के अनुसार यह जानकारी दी है.

दुनियाभर के 170 देशों में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13,444 मौतों के साथ 308,130 है. एएफपी ने आधिकारिक सूत्रों की मदद से की गई गणना के अनुसार यह जानकारी दी है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
corona

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

दुनियाभर के 170 देशों में रविवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित लोगों की संख्या 13,444 मौतों के साथ 308,130 है. एएफपी ने आधिकारिक सूत्रों की मदद से की गई गणना के अनुसार यह जानकारी दी है. ये आंकड़े अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रविवार सुबह 11 बजे तक के हैं. शनिवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम सात बजे तक दुनियाभर में 1,702 और लोगों की मौत हुई और 28,674 नये मामले सामने आये.

Advertisment

चीन में सबसे पहले दिसम्बर में कोरोना वायरस का मामला सामने आया था. चीन में कोरोना वायरस के 81,054 मामले सामने आये जिसमें 3,261 लोगों की मौत भी शामिल हैं. इसमें से 72,244 लोग ठीक हो गये. देश में शनिवार से 46 नये मामलों और छह लोगों की मौत होने की जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें- coronavirus के खिलाफ नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार को किया लॉकडाउन

इटली में फरवरी में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. इटली में वायरस से मरने वालों की संख्या चीन से अधिक हो गई है. इटली में इससे 4,825 लोगों की मौत हुई और इससे 53,578 लोग संक्रमित हुए और 6,072 लोग ठीक हो गये.

कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित देशों में तीसरे स्थान पर स्पेन है जहां 1,720 लोगों की मौत हुई और इसके संक्रमण के 28,572 मामले हैं. फ्रांस में अब तक 562 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के मामलों की संख्या 14,459 है. अमेरिका में इससे 340 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 26,747 मामले है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली को किया गया पूरी तरह लॉकडाउन, बॉर्डर सील...उड़ान सेवा बंद , केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला

शनिवार की शाम सात बजे से कोसोवो, कोलंबिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, रोमानिया, चिली और साइप्रस में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई. अंगोला, गाजा, पूर्वी तिमोर, युगांडा और इरीट्रिया ने वायरस के पहले मामले की जानकारी दी.

Source : Bhasha

corona-virus corona virus news Janta Curfew Worldwide death
      
Advertisment