नेपाल के एक मस्जिद में छिपे 12 भारतीय जमातियों में कोरोना पॉजिटिव मिला

दिल्ली के तबलीगी जमात से लौटकर एक मस्जिद में छिपे 12 लोगों में एक साथ कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां चिंता काफी बढ़ गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
covid

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली के तबलीगी जमात से लौटकर एक मस्जिद में छिपे 12 लोगों में एक साथ कोरोना वायरस (Corona Virus) का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां चिंता काफी बढ़ गई है. नेपाल (Nepal) के पूर्वी हिस्से में रहे उदयपुर के एक मस्जिद में छिपे हुए 12 जमातियों में कोरोना का रिजल्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कर दी है. ये सभी भारतीय मुसलमान हैं और दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मस्जिद में छापा पड़ने के बाद वहां से भाग कर नेपाल पहुंचे थे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःगृह मंत्रालय ने राज्यों को किया आगाह- तबलीगी जमात और रोहिंग्या के बीच कनेक्शन की जांच हो

यह पहली बार है जब नेपाल में एक साथ एक ही दिन में और एक ही स्थान पर कोरोना मरीजों की संख्या इतनी अधिक है. इससे पहले बीरगंज में 3 भारतीय जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. यह मिलाकर नेपाल में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 30 पहुंच गई है, जिनमें तबलीगी जमात से जुड़े हुए मरीजों की संख्या 19 है. इनमें भारतीय नागरिकों की संख्या 14 है.

इस घटना के बाद सरकार ने मस्जिद के भीतर बनाए गए क्वारंटीन को खाली करा कर उसे सील कर दिया है. अन्य इलाकों के मस्जिदों को भी खाली करा कर सील किया जा रहा है.

नेपाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं. इन संक्रमितों में 12 भारतीय हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई. स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण के 14 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30 तक पहुंच गई. इससे पहले नेपाल में संक्रमितों की संख्या 16 थी.

यह भी पढ़ेंःस्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का दावा- चीन से आई 63 हजार PPE किट खराब, नहीं पूरे करती मापदंड

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पूर्वी नेपाल के उदयपुर और दक्षिणी नेपाल के चितवन जिले में कुल 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. उदयपुर के मुख्य जिला अधिकारी दीपक पहाड़ी के मुताबिक, उदयपुर जिले में संक्रमित पाए गए सभी 12 लोग भारतीय हैं और इन्हें कुछ समय के लिए पृथकवास में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि ये सभी एक स्थानीय मस्जिद में रहे रहे थे, लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना के बाद इन्हें एक विद्यालय में पृथक रखा गया था.

covid-19 nepal Coronavius indian corona-virus tablighi jamaat
      
Advertisment