'काल' कोरोना ने दुनियाभर मे ली 119,702 जान, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1,925,224

महामारी कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है दिनो-दिन ये पैर पसारता जा रहा है. अबतक पूरी दुनियाभर में कोरोना के कुल 1,925,224 मामले सामने आ चुके है, जबकी 119,702 लोग इस वायर से अपनी जान गंवा चुके हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
corona covid 19

corona virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

CoronaVirus(Covid-19): महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर पूरी दुनिया में जारी है दिनो-दिन ये पैर पसारता जा रहा है. अबतक पूरी दुनियाभर में कोरोना के कुल 1,925,224 मामले सामने आ चुके है, जबकी 119,702 लोग इस वायर से अपनी जान गंवा चुके हैं. ये आंकड़े बहुत ही भयावह है इसलिए लगातार लोगो से अपील की जा रही है कि वो घर में ही सुरक्षित रहे और जरूरी सावधानी बरतें.  

Advertisment

और पढ़ें:Coronavirus (Covid-19): 3 मई तक बढ़ा देशव्यापी लॉकडाउन, 20 अप्रैल के बाद मिलेगी कुछ रियायत | 10 बातें

यूएसए (US)

कुल मामले- 587,155
कुल मौत- 23,644

स्पेन (Spain)

कुल मामले- 170,099
कुल मौत- 17,756

इटली (Italy)

कुल मामले- 159,516
कुल मौत- 20,465

फ्रांस (France)

कुल मामले- 136,779
कुल मौत- 14,967

जर्मनी (Germany)

कुल मामले- 130,072
कुल मौत- 3,194

यूके (UK)

कुल मामले- 88,621
कुल मौत- 11,329

चीन (China)

कुल मामले- 82,249
कुल मौत- 3,341

ईरान (Iran)

कुल मामले- 73,303
कुल मौत- 4,585

तुर्की (Turckey)

कुल मामले- 61,049
कुल मौत- 1,296

बेल्जियम (Belgium)

कुल मामले- 30,589
कुल मौत- 3,903

नीदरलैंड (Netherlands)

कुल मामले- 26,551
कुल मौत-2,823

स्वीटजरलैंड (Switzerland)

कुल मामले-25,688
कुल मौत-1,138

वहीं बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं है कि मुख्य रूप से ट्यूबरक्लोसिस के खिलाफ उपयोग में लाए जाने वाली बेकिले कैलमेट-गुएरिन (बीसीजी) वैक्सीन लोगों को नोवल कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचा सकती है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डेली सिचुएशन की रिपोर्ट के हवाले से कहा, 'डब्ल्यूएचओ सबूतों के अभाव के चलते कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए बीसीजी वैक्सीन (टीकाकरण) की सिफारिश नहीं करता है.'

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus coronavirus coronavirus-covid-19 corona virus positive case
      
Advertisment