कोरोना वायरस: ईरान में मृतकों की संख्या 2,378 पहुंची

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्योश जहांपुर ने टेलीविजन पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पिछले 24 घंटे में हमने देशभर में कोरोना वायरस के 2,926 नये मामलों की पुष्टि की है.’

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्योश जहांपुर ने टेलीविजन पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पिछले 24 घंटे में हमने देशभर में कोरोना वायरस के 2,926 नये मामलों की पुष्टि की है.’

author-image
nitu pandey
New Update
Corona virus

कोरोना वायरस: ईरान में मृतकों की संख्या 2,378 पहुंची( Photo Credit : फाइल फोटो)

ईरान ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस से 144 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस देश में मृतकों की आधिकारिक संख्या 2,378 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्योश जहांपुर ने टेलीविजन पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पिछले 24 घंटे में हमने देशभर में कोरोना वायरस के 2,926 नये मामलों की पुष्टि की है.’

Advertisment

उन्होंने बताया, ‘इससे पूरे देश में पुष्ट मामलों की संख्या 32,332 पहुंच गई है.’’ इनमें से अब तक 11,133 मरीज ठीक हो गये है.’ उन्होंने बताया कि इस वायरस से संक्रमित लगभग 2,900 मरीजों की स्थिति ‘‘गंभीर’’ बनी हुई है. ईरान इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है. सेना ने राजधानी तेहरान में स्थित एक प्रदर्शनी केन्द्र में दो हजार बिस्तरों वाले एक अस्थायी अस्पताल का काम पूरा कर लिया है.

इसे भी पढ़ें:कोरोना वायरस और वैश्विक मंदी को लेकर IMF चीफ ने दिया बड़ा बयान, कही ये डराने वाली बात

ईरान की सेना ने कहा कि नये केन्द्र, जिसमें तीन इकाइयां और कई पृथक वार्ड शामिल हैं, को केवल 48 घंटों में स्थापित किया गया. इस बीच एक ईरानी स्वास्थ्यकर्मी ने लोगों से कोरोना वायरस के डर से शराब नहीं पीने का अनुरोध किया है. ईरानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक इस देश में मेथनॉल मिली शराब पीने से लगभग 300 लोगों की मौत हो चुकी है. लेबनान में संक्रमण के 391 मामले सामने आये है जबकि सात लोगों की मौत हो गई. लेबनान शुक्रवार को रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करेगा. इस बीच इजरायल में हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है. देश में संक्रमण के 3,035 मामले सामने आये है जबकि 10 लोगों की मौत हुई है. 

Source : Bhasha

iran covid19 coronavirus
Advertisment