Advertisment

कोरोना वायरस : दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित, 3000 लोगों की मौत

थाईलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी रविवार को कोरोनावायरस से पहले मरीज की मौत की पुष्टि की है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Corona Virus

Corona Virus( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस (Coron Virus) से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और तीन हजार लोगों की मौत हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रामक बीमारी को सीओवीआईडी-19 नाम दिया है. इससे प्रभावित लोगों के ताजा आंकड़ें इस प्रकार हैं-

मुख्यभूमि चीनी से 79,824 मामले, 2870 मौतें हांगकांग से 94 मामले, दो मौतें मकाऊ से 10 मामले दक्षिण कोरिया से 3736 मामले, 20 मौतें जापान से डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज के 705 मामलों समेत 961 मामले, 12 मौतें इटली : 1576 मामले, 34 मौतें ईरान से 978 मामले, 54 मौतें सिंगापुर से106 मामले अमेरिका से 72 मामले, 1 मौत कुवैत से 45 मामले थाईलैंड से 42 मामले, 1 मौत बहरीन से 38 मामले ताइवान से 40 मामले, एक मौत ऑस्ट्रेलिया से 23 मामले,1 मौत मलेशिया से 29 मामले जर्मनी से 66 मामले फ्रांस से 100 मामले, दो मौतें स्पेन से 71 मामले वियतनाम से 16 मामले ब्रिटेन से 23 मामले संयुक्त अरब अमीरात से 21 मामले कनाडा से 20 मामले इराक से 19 मामले रूस से 5 मामले स्विट्जरलैंड से10 मामले ओमान से 6 मामले फिलीपीन से 3 मामले, एक मौत भारत से 3 मामले क्रोएशिया से 7 मामले यूनान से 7 मामले इजराइल से 5 मामले लेबनान से 7 मामले पाकिस्तान से 4 मामले फिनलैंड से 5 मामले ऑस्ट्रिया से 5 मामले स्वीडन से12 मामले मिस्र से 1 मामला अल्जीरिया से 1 मामला अफगानिस्तान से 1 मामला नॉर्थ मैकेडोनिया से 1 मामला जॉर्जिया से 2 मामले एस्टोनिया से 1 मामला बेल्जियम से 2 मामला नीदरलैंड से 1 मामला रोमानिया से 3 मामला नेपाल से 1 मामला श्रीलंका से1 मामला कंबोडिया से 1 मामला नॉर्वे से 2 मामला डेनमार्क से 2 मामला ब्राजील से 1 मामला नाइजीरिया से  1 मामला अजरबैजान से 1 मामला मोनाको से 1 मामला कतर से  1 मामला बेलारूस से 1 मामला.

यह भी पढ़ें: चीन में अब तक 2788 लोगों की कोरोनावायरस से हुई मौत, अभी भी गिनती जारी

वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि थाईलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी रविवार को कोरोना वायरस से पहले मरीज की मौत की पुष्टि की है. मरीज को पहले डेंगू फीवर का लक्षण बताया गया था. सेल्समैन के तौर पर काम करने वाले 35 वर्षीय थाई नागरिक की शनिवार को मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को इसकी पुष्टि की.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: चीन में मृतक संख्या 2,700 से अधिक हुई, कम हो रहा वायरस का प्रकोप

विभाग ने एक बयान में कहा कि मरीज को एक निजी अस्पताल में 27 जनवरी को भर्ती कराया गया था और उसे डेंगू फीवर होने का अंदेशा था. बाद में उसे कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया. इसके बाद उसे अलग वार्ड में शिफ्ट किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस तरह के किसी मरीज को तीन घंटे के भीतर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करना चाहिए. रविवार तक थाईलैंड में कोरोनावायरस के संदिग्ध 42 मरीजों की जानकारी मिली जिसमें से 30 को छुट्टी दे दी गई.

(एजेंसियों से इनपुट)

Thailand corona-virus corona corona virus death
Advertisment
Advertisment
Advertisment