अमेरिका में कोरोना वायरस का तांडव, न्यूयॉर्क में अकेले इतने हजार लोगों की होगी मौत

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने अमेरिका (america) के अन्य गवर्नरों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू करें.

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने अमेरिका (america) के अन्य गवर्नरों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू करें.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
corona

अमेरिका में कोरोना वायरस का तांडव,न्यूयॉर्क में इतने लोगों की होगी मौत( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने अमेरिका (america) के अन्य गवर्नरों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू करें. साथ ही कुओमो ने चेताया कि उनके शहरों को भी न्यूयॉर्क जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है, जहां संक्रमण से करीब 16 हजार लोगों की जान जा सकती है. महामारी पर अपनी दैनिक प्रेसवार्ता में कुओमो ने गेट्स फाउंडेशन से जुडे़ एक समूह के हवाले से दर्शाए गए मौत के अनुमानों के आंकड़ों की ओर ध्यान दिलाया.

Advertisment

इन अनुमानों के मुताबिक, महामारी के समाप्त होने तक 93000 अमेरिकियों और 16000 न्यूयॉर्क वासियों की मौत हो जाएगी. कुओमो ने कहा, ' लेकिन बाकी देश को यह बताता है कि केवल न्यूयॉर्क नहीं है. अगर आप इस संख्या पर भरोसा करते हैं तो न्यूयॉर्क में 16000 मौतें, इसका मतलब है कि न्यूयॉर्क के बाहर भी हजारों मौतें होने जा रही हैं.'

इसे भी पढ़ें:अगले 4 हफ्ते में कोरोना वायरस का होगा 'अंत', यहां के वैज्ञानिक ने किया बड़ा दावा

गवर्नरों ने सचेत रहने की चेतावनी दी

कुओमो ने अन्य राज्यों के गवर्नरों को आगाह करते हुए कहा कि यह आज न्यूयॉर्क की समस्या हो सकती है लेकिन यह कल कंसास, टेक्सास और न्यू मेक्सिको की समस्या हो सकती है. उन्होंने अन्य राज्य के गवर्नरों को न्यूयॉर्क के वर्तमान हालात देखकर सचेत रहने की चेतावनी भी दी.

इसे भी पढ़ें:ट्रंप की ईरान को चेतावनी, अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया तो चुकानी होगी भारी कीमत

'जितनी अधिक जांच करते हैं उतना अच्छा आप कर रहे हैं'

वहीं, कुओमो ने देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की लेकिन नमूनों की जांच की संख्या पर गर्व महसूस करने की बात भी कही. उन्होंने कहा, ' जितनी अधिक जांच आप करते हैं, उतना ही अच्छा आप कर रहे हैं.' 

covid19 America coronavirus
Advertisment