/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/27/afghanistan-corona-virus-90.jpg)
corona virus( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और दुनियाभर में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार चली गई है जबकि 50,000 लोग जान गंवा चुके हैं. अभी तक एक दिन में सबसे अधिक मौत की संख्या अमेरिका से सामने आई है. आधी से ज्यादा दुनिया के लॉकडाउन जैसे हालात में रहने के बावजूद यह वायरस तेजी से फैल रहा है और अमेरिका, स्पेन और ब्रिटेन में हालात बेहद खराब हो गए हैं.
अमेरिका में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 1169 लाोगों की मौत हुई है. जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में इस संक्रामक रोग से करीब 6,000 लोगों की मौत हो गई है. व्हाइट हाउस के विशेषज्ञों का कहना है कि इस बीमारी से 100,000 से 2,40,000 अमेरिकी जान गंवा सकते हैं. अमेरिका की करीब 85 प्रतिशत आबादी किसी न किसी तरह से घरों में सिमटी हुई है
वहीं बतया जा रहा है कि अमेरिका में कोरोनावायरस महामारी से हेल्थ वर्कर्स पूरे प्रभावी ढंग से लड़ सकें इसके लिए एफबीआई द्वारा एक मूल जांच में जब्त किए गए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट जैसी मेडिकल सप्लाई को स्वास्थ कर्मियों को बांटा जाएगा. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.
हिल ने अपनी समाचार रिपोर्ट में कहा कि 192 हजार एन95 रेस्पिरेटर मास्क सहित इन मेडिकल इक्विपमेंट को डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की कोविड-19 होर्डिग और प्राइस गौजिंग टास्क फोर्स ने खोजा.
डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस (एचएचएस) ने गुरुवार को घोषणा कर कहा कि वह इकट्ठा किए गए इक्विपमेंट के मालिक को कोरोनावायर के महामारी घोषित होने से पहले की कीमत के आधार पर 'उचित बाजार मूल्य' के हिसाब से आपूर्ति के लिए भुगतान करेगा.
एचएचएस ने कहा कि उसने डिफेंस प्रोडक्शन एक्ट के तहत अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए जब्त आपूर्ति को सरकार को सौंपने का आदेश दिया है.
हिल ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि एन 95मास्क के अलावा, अधिकारियों ने 5 लाख 98 हजार मेडिकल ग्रेड दस्ताने, 1 लाख 30 हजार सर्जिकल मास्क सहित अन्य मास्क, एन100 मास्क, सर्जिकल गाउन, कीटाणुनाशक तौलिए, हैंड सैनिटाइजर की बोतलें और स्प्रे कीटाणुनाशक की बोतलें जब्त कीं हैं.
Source : News Nation Bureau