चीन (China) के बाद अब इटली में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है. इटली में एक ही दिन में कोरोना वायरस (Corona Virus) से 133 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद इटली (Italy) में कोरोना से मरने वालों की आंकड़ा बढ़कर 366 हो गया है. एक दिन में संक्रमण के 1,492 मामले सामने आने के बाद इटली ने दो करोड़ से अधिक मास्क के ऑर्डर दिए गए हैं. चीन के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश इटली ही है जहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 366 हो गई है और संक्रमित लोगों की संख्या 7,375 पहुंच गई.
यह भी पढ़ेंः शख्स का कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था सैंपल, रिपोर्ट आने से पहले गई जान
लोम्बार्डी में सबसे ज्यादा मौतें
जानकारी के मुताबिक इटली में सबसे अधिक मौत लोम्बार्डी क्षेत्र में हुई हैं. इस बीच इटली ने कोरोना वायरस से निपटने तथा लोगों में इसके प्रसार को रोकने के उपाय के लिए 2.2 करोड़ मास्क के ऑर्डर दिए हैं. इटली में कोरोना का कहर इतना बढ़ गया है कि अहतियातन इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोकने के अपने प्रयासों के तहत देश भर के सिनेमाघरों, थियेटरों और संग्रहालयों को बंद रखने का आदेश दिया है. इटली के सभी 22 क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. ऐसा कोई इलाका नहीं हैं जहां कोरोना वायरस के मामले सामने न आए हों. ऐसे में इटली की सरकार यह देख रही है कि क्या अपेक्षाकृत संपन्न उत्तरी हिस्सों से कोरोना वायरस का संक्रमण गरीब दक्षिणी इलाकों में तो नहीं फैल रहा, जहां पर चिकित्सा के कम संसाधन हैं.
यह भी पढ़ेंः नारी शक्ति को सलाम: ये हैं वो 7 महिलाएं जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया को संभाला
भारत में अब तक 39 केस
भारत में कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. रविवार तक कोरोना वायरस के 39 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें केरल में 5, तमिलनाडु में 2, आगरा में 6, दिल्ली में 3, नोएडा, गाजियाबाद और तेलंगाना में एक-एक मामले शामिल हैं. घातक कोविड-19 को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी हालात पर नजर बनाए हुए हैं और कई दौर की बैठकें वह कर चुके हैं.
Source : News Nation Bureau