Advertisment

कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनिया में मृतकों की संख्या 31 हजार के पार

दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को 31,412 पहुंच गई. आधिकारिक स्रोतों से मिले आंकड़ों को संकलित कर एएफपी ने यह जानकारी दी.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
America Corona

कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनिया में मृतकों की संख्या 31 हजार के पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को 31,412 पहुंच गई. आधिकारिक स्रोतों से मिले आंकड़ों को संकलित कर एएफपी ने यह जानकारी दी. आंकड़ों के मुताबिक दिसबंर में चीन में संक्रमण की पहली खबर आने के बाद से अबतक पुरी दुनिया में 183 देशों के 6,67,090 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 134,700 ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः केंद्र का पलायन पर सख्त रुख, सीमाएं सील करने के साथ घर खाली कराने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

राष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सूचनाओं को संकलित कर एएफपी ने यह आंकड़ा निकाला है लेकिन मानना है कि यह वास्तविक संक्रमितों का एक छोटा सा हिस्सा है क्योंकि कई देशों में केवल उन्हीं मरीजों की जांच की जा रही है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है. इटली में कोरोना वायरस से पहली मौत फरवरी में हुई थी और अबतक यहां की सरकार 10,023 लोगों की मौत की पुष्टि कर चुकी है. इटली में 92,472 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 12,384 ठीक हो चुके हैं. इटली की तरह चीन से अधिक लोगों की मौतें स्पेन में हुई है.

यह भी पढ़ेंः किराएदारों को बड़ी राहत, योगी सरकार ने मकान मालिक को दिया यह आदेश

स्पेन में अबतक 6,528 लोगों की मौत होने और 78,747 के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. चीन ने - हांगकांग और मकाउ को छोड़कर- अबतक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 3,295 लोगों की मौत और 81,394 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी दी है जिनमें से 74,971 लोग विसंक्रमित हो चुके हैं. अन्य सबसे प्रभावित देशों में ईरान है जहां पर 2,640 लोगों की मौत हुई है और 38,309 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं फ्रांस में 2,314 लोगों की मौत हुई है और 37,575 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

किसी एक देश में सबसे अधिक संक्रमितों के मामले में अमेरिका पहला है. यहां पर 1,24,686 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 2,191 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में 2,612 लोग ठीक होकर घरों में लौट चुके हैं. अमेरिका में सोमवार को संक्रमण के 41,511 मामले आए थे इस प्रकार अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ी. अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शनिवार शाम सात बजे उरुग्वे, न्यूजीलैंड और माली ने अपने-अपने देशों में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि की. महाद्वीप के आधार पर आंकड़ों को देखें तो यूरोप में 3,63,766 लोग संक्रमित हैं और 22,259 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन काफी नहीं, उठाने होंगे ये कदम, राहुल गांधी ने दी पीएम मोदी को सलाह

वहीं, एशिया (पश्चिम एशिया को छोड़कर)में 1,04,596 लोग संक्रमित हुए और 3,761 लोगों की मौत हुई. पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46,596 मामले सामने आए और 2,718 लोगों की मौत हुई. अमेरिका और कनाडा में संयुक्त रूप से 2,250 लोगों की मौत हुई और 130,120 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. लातिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों में 13,544 मामले सामने आए हैं और 274 लोगों की मौत हुई है. अफ्रीका में 4,267 मामले और 134 मौतें हुई हैं. ओसियाना क्षेत्र में 16 लोगों की मौत हुई है और 4,208 लोग संक्रमित हैं. 

Source : Bhasha

corona china death Corona India corona-warriors
Advertisment
Advertisment
Advertisment