COVID-19 संक्रमण के बीच इटली में 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

प्राइम मिनिस्टर गिउसेप कोंटे (Giuseppe Conte) ने महामारी के संकट के बीच लॉकडाउन को कम से कम अतिरिक्त 20 दिनों की अवधि के लिए बढ़ाया है.

प्राइम मिनिस्टर गिउसेप कोंटे (Giuseppe Conte) ने महामारी के संकट के बीच लॉकडाउन को कम से कम अतिरिक्त 20 दिनों की अवधि के लिए बढ़ाया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Giuseppe Conte Corona Lockdown

इटली में 20 दिनों के लिए 3 मई तक बढ़ाया गया Corona Virus Lockdown.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

इटली (Italy) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच देश में लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. प्राइम मिनिस्टर गिउसेप कोंटे (Giuseppe Conte) ने महामारी के संकट के बीच लॉकडाउन को कम से कम अतिरिक्त 20 दिनों की अवधि के लिए बढ़ाया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार महामारी के मद्देनजर कोंटे समय-समय पर लॉकडाउन की शर्तों को मजबूत करने के साथ-साथ इसकी अवधि को बढ़ाते आ रहे हैं और अब संक्रमण को लेकर दिए गए सबसे पहले आदेश लागू होने के करीब एक महीने बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अमेरिका में फंसे नागरिकों को नहीं बुलाया तो ट्रंप ने बैन कर दिया कई देशों का वीजा

सोमवार को हटनी थी पाबंदिया
लॉकडाउन को मिले इस विस्तार से पहले महामारी से निपटने के लिए लागू की गई पाबंदियों को सोमवार को हटाया जाना था, हालांकि कोंटे और ट्रेड यूनियन के लीडरों की गुरुवार को हुई बैठक के बाद मीडिया में यह खबरे आने लगी की लॉकडाउन को मई तक बढ़ाया जाएगा. कोविड-19 के प्रकोप के बीच इटली यूरोप का वह पहला देश बना, जिसने सर्वप्रथम अपने यहां नेशनल लॉकडाउन लागू किया.

यह भी पढ़ेंः कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

अब तक 19 हजार मौतें
इस निर्णय का सीधा मतलब है कि इटली के निवासी खाने के सामान को लेने व मेडिकल संबंधी यात्रा जैसे महत्वपूर्ण कारणों को छोड़कर अन्य और 20 दिनों तक अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं. इटली विश्व में महामारी से बुरी तरह प्रभावित होने वाले देश में से एक है. देश में संक्रमण के चलते 19 हजार के करीब मौतें हुईं हैं, जबकि कुल एक लाख 50 हजार के करीब लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं.

HIGHLIGHTS

  • इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया.
  • इसके पहले लागू की गई पाबंदियों को सोमवार को हटाया जाना था.
  • संक्रमण के बीच लॉकडाउन लागू करने वाला इटली यूरोप का पहला देश है.
covid-19 Italy Corona Virus Lockdown Giuseppe Conte
      
Advertisment