Advertisment

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड ऊंचाई पर, संक्रमितों की संख्या भी बढ़ी

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) बीमारी के कारण 4,525 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. रविवार को आधा दर्जन मौत के मामले सामने आए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
America Corona

अमेरिका में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

विश्व में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित सबसे ज्यादा लोग फिलहाल अमेरिका (America) में हैं और शनिवार को इस विषाणु से मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के ट्रैकर ने ये आंकड़े सामने रखे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) बीमारी के कारण 4,525 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. रविवार को आधा दर्जन मौत के मामले सामने आए. वैश्विक महामारी फैलने के बाद से यहां अब तक 2,227 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यह मामले मात्र तीन दिन में बढ़कर दोगुने हो गए हैं. मृतकों में एक नवजात भी शामिल है. इलिनोइस राज्य के अधिकारियों ने बताया कि वैश्विक महामारी के कारण एक साल से भी कम उम्र के बच्चे की कोविड-19 से मौत का यह दुर्लभ मामला है.

यह भी पढ़ेंः सिर्फ 13 दिन में बढ़ गए 900 मरीज, ICMR ने कोरोना सामुदायिक संक्रमण किया खारिज

एक दिन में 21 हजार से अधिक मामले
आंकड़ों के मुताबिक इटली में हुई 10,023 मौतें, स्पेन में 5,982, चीन के 3,299 और फ्रांस के 2,317 की तुलना में यह कुछ कम है, लेकिन बृहस्पतिवार के बाद से संक्रमण के मामलों के लिहाज से अमेरिका सबसे ऊपर है. शनिवार को जॉन्स हॉपकिन्स ने अमेरिका में 1,23,578 मामले दर्ज किए. इसमें महज एक दिन में सामने आए 21,309 मामले भी शामिल हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अमेरिका में इस प्रकोप से सर्वाधिक प्रभावित न्यूयॉर्क है जहां 50,000 से ज्यादा मामले या देश में संक्रमण के तकरीबन आधे मामले हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को कहा कि वह पूरे राज्य में आवाजाही प्रतिबंधित करने के बारे में विचार कर रहे हैं. हालांकि देर रात उन्होंने अपना विचार बदल लिया और कहा कि लॉकडाउन की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ेंः इन सवालों का जवाब आपके लिए जानना आज ही जरूरी है

फ्रांस में 319 और लोगों की मौत
फ्रांस में शनिवार को कोरोना वायरस से 319 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद देश में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2,314 पर पहुंच गया. प्रधानमंत्री एडुअर्ड फिलिप ने आशंका जताई है कि फ्रांस में विषाणु के खिलाफ लड़ाई अभी शुरू हुई है और मार्च के अंतिम पखवाड़े के मुकाबले अप्रैल के पहले दो सप्ताह अधिक चुनौतीपूर्ण होंगे. सरकार द्वारा प्रतिदिन जारी किए जा रहे बुलेटिन के मुताबिक फ्रांस में अब तक संक्रमण के 37,575 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. बुलेटिन में कहा गया कि 17,620 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 4,273 लोगों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना से शाही परिवार में पहली मौत, स्पेन की इस राजकुमारी ने ली आखिरी सांस

इटली में मरने वालों की संख्या 10,000 के पार
इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शनिवार को 889 और लोगों की मौत हो जाने से देश में इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,000 के पार पहुंच गई. कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या की तालिका में इटली सबसे ऊपर है. देश में इस घातक बीमारी से कुल 10,023 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के 5,974 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 92,472 हो गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे ज्यादा लोग फिलहाल अमेरिका में.
  • बीते 24 घंटों में कोविड-19 बीमारी से 4,525 से ज्यादा लोगों की मौत.
  • कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में इटली सबसे ऊपर.
covid-19 Donald Trump corona-virus America Corona Virus Lockdown
Advertisment
Advertisment
Advertisment