Corona Crisis: अब अमेरिका और रूस आमने-सामने, WHO फंडिंग रोकने पर डोनाल्ड ट्रंप को गैर-जिम्मेदार बताया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trup) द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को वित्तीय पोषण (Funding) रोकने का निर्णय 'प्रतिशोधी और गैर जिम्मेदाराना' है. यह बात रूसी (Russia) विदेश मंत्रालय ने कही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trup) द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को वित्तीय पोषण (Funding) रोकने का निर्णय 'प्रतिशोधी और गैर जिम्मेदाराना' है. यह बात रूसी (Russia) विदेश मंत्रालय ने कही है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Maria Zakharova WHO Funding

रूस ने डब्ल्यूएचए फंडिंग रोकने के निर्णय को बताया गैर-जिम्मेदाराना.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को वित्तीय पोषण (Funding) रोकने का निर्णय 'प्रतिशोधी और गैर जिम्मेदाराना' है. यह बात रूसी (Russia)विदेश मंत्रालय ने कही है. मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने शुक्रवार को एक समाचार ब्रीफिंग में कहा, 'हमें लगता है कि डब्ल्यूएचओ के बजट में योगदान रोकना और अमेरिका में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) जो कुछ हो रहा है उसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन पर आरोप लगाना, वॉशिंगटन का प्रतिशोधात्मक और गैर-जिम्मेदाराना निर्णय है.' उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ पर निष्क्रियता, अस्पष्टता और दुर्भावना बरतने के जो आरोप लगे हैं वे पूरी तरह से आधारहीन हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कफनचोर इमरान खान मौत में भी कर रहे घपला, शव दफनाने की जगह नहीं और बता रहे महज 143 मौतें

डब्ल्यूएचओ ने सही कदम उठाए
जखरोवा ने उल्लेख किया कि कोविड-19 महामारी के विकास के सभी चरणों में डब्ल्यूएचओ ने बताया और वैज्ञानिक डाटा के आधार पर कार्य किया. इस सप्ताह की शुरूआत में, ट्रंप ने घोषणा की थी कि उन्होंने अपने प्रशासन को डब्ल्यूएचओ को वित्त पोषण निलंबित करने का निर्देश दिया है. जिस पर उन्होंने 'कोरोना वायरस को गलत तरीके से मैनेज करने और इसके प्रसार को छुपाने' का आरोप लगाया है. इसके पहले डब्ल्यूएचओ अध्यक्ष अधनोम घेब्रेसियस ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह कदम राजनीति को ही और बढ़ावा देगा.

यह भी पढ़ेंः कंगाल पाकिस्‍तान : कोरोना के कहर के बीच आर्मी चीफ और पीएम इमरान खान में ठनी

चीन ने भी कहा था ट्रंप छिपा रहे नाकामी
इसके पहले चीन ने इसे अमेरिका की नाकामी छुपाने की कोशिश करार देते हुए अनैतिक फैसला करार दिया था. चीन का आरोप है कि अमेरिका कोरोना को गंभीरता से न लेने और अपने देश में घरेलू हालात न संभाल पाने की अपनी नाकामी से ध्यान भटकाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन पर आरोप मढ़ रहा है और उसकी फंडिंग रोक रहा है. चाइनीज सेंटर फॉर डीजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के प्रमुख अधिकारी जेंग जुआंग ने कहा कि क्या डब्लूएचओ की फंडिंग रोककर अमेरिका अपने देश में इस वायरस से जीत पाएगा. इसे एक खराब संकेत बताते हुए जेंग ने ग्लोबल टाइम्स से कहा कि इस समय जब दुनिया कोविड-19 से लड़ रही है और इससे बचने की हर संभव कोशिश कर रही है, ऐसे में डब्लूएचओ की भूमिका सबसे ज्यादा अहम हो जाती है.

यह भी पढ़ेंः देश में अब तक 480 लोगों की कोरोना वायरस से मौत, मरीजों की संख्या 14,378 हुई | 10 POINTS

ट्रंप ने जवाबदेही तय करने की बात कही
गौरतलब है कि मंगलवार को ट्रंप ने बयान जारी कर कहा कि डब्ल्यूएचओ ने कोरोना महामारी को लेकर पारदर्शिता नहीं रखी और संयुक्त राष्ट्र की इस संस्था को सबसे ज्यादा फंड देने वाला अमेरिका अब इस पर विचार करेगा कि संगठन को दिए जाने वाले पैसे का क्या किया जाए. ट्रंप का कहना है कि कोरोना के प्रकोप में अपना कर्तव्य निभाने से डब्ल्यूएचओ पूरी तरह नाकाम हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि चीन में जब यह वायरस फैला तो संयुक्त राष्ट्र की संस्था ने उसे छुपाने की कोशिश की और इसके लिए उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकने पर अब अमेरिका और रूस में आरोप-प्रत्यारोप.
  • प्रवक्ता ने ट्रंप के कदम को गैर-जिम्मेदाराना और प्रतिशोधात्मक बताया.
  • इसके पहले चीन भी कह चुका है कि ट्रंप ने अपनी नाकामी छिपाई.
russia Donald Trump china America funding Corona Virus Lockdown covid-19 WHO
Advertisment