Corona Virus: अमेरिका-जर्मनी से ज्यादा है भारत में मृ्त्यु दर, जानिए कैसे

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 8356 मामले सामने आए हैं जिनमें से 7367 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 716 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 273 लोगों के मरने की खबर है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 8356 मामले सामने आए हैं जिनमें से 7367 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 716 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 273 लोगों के मरने की खबर है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Corona

corona virus( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 909 नए मामले सामने आने की खबर है जबकि 34 लोगों के मरने की खबर है. इसी के साथ कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 8 हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 8356 मामले सामने आए हैं जिनमें से 7367 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 716 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 273 लोगों के मरने की खबर है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Corona Lockdown में रुकने को कहा तो 'निहंगों' ने पुलिसकर्मी के हाथ काटे, दो अन्य को किया जख्मी

कोरोना का कहर दुनियाभर में तबाही मचा रहा है. वहीं अगर 7 हजार मामलों के आधार पर दुनियाभर के देशों से तुलना की जाए तो पता चलेगा कि भारत में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर चीन, अमेरिका और फ्रांस से बहुत ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में कोरोना से पहली मौत, RML अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम

दरअसल भारत में जब कोरोना के 7 हजार मामले थे तब यहां कुल 249 मौते हुई थी. वहीं जब अमेरिका में 7 हजार मामले थे तो वहां तब 100 लोगों की मौत हुई थी. इसी तरह जब जमर्नी में 7 हजार मामले थे जब वहां मौतों का आंकड़ा 13 था. साउथ कोरिया में मौतों का 54, आरीन में 237 और फ्रांस में 175 था.

कई देशों में भारत से ज्यादा मृत्यु दर

हालांकि स्पेन औ इटली में मृत्यु दर भारत से ज्यादा है. जब इटली में 7 हजार मामले थे तो वहां 366 मौते हुई थीं. वहीं स्पेन में जब 7 हजार मामवे थे तब वहां 288 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा ब्राजील में 299 लोगों की मौत हुई थी.

Source : News Nation Bureau

corona-virus covid-19 America corona
Advertisment