Advertisment

कोविड-19 संक्रमण से इटली में मौत का आंकड़ा 22 हजार के पार

इटली में अब तक कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के चलते सामने आए कुल एक लाख 68 हजार 941 मामलों में से 22,170 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 40,164 व्यक्ति रिकवर हुए हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

इटली में अभी भी थम नहीं रहा कोरोना संक्रमण का दौर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

इटली में कोविड-19 (COVID-19) महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बीच देश में मौत का आंकड़ा 22 हजार के पार हो गया है. सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इटली (Italy) में अब तक कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के चलते सामने आए कुल एक लाख 68 हजार 941 मामलों में से 22,170 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 40,164 व्यक्ति रिकवर हुए हैं. इटली में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 10 मार्च को लागू किया गया था और इसे बढ़ाकर अब 3 मई तक के लिए कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः चीन के लैब से हुई कोरोना वायरस की उत्पत्ति, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता: अमेरिका

गुरुवार को 1,189 नए मामले
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली की गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से कहा, 'देश में एक दिन पहले बुधवार की तुलना में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के 1,189 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से यहां वर्तमान में कुल संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख छह हजार 607 हो गई है.'

यह भी पढ़ेंः Corona Virus से 53 देशों में 3,336 भारतीय संक्रमित, 25 की हुई मौत

संक्रमितों में 25 फीसदी अस्पताल में
संक्रमितों में से 26,893 या कुल 25 प्रतिशत अस्पताल में भर्ती हैं, जो बुधवार की तुलना में 750 कम है. वहीं 2,936 मरीजों को इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में रखा गया है, यह आंकड़ा पहले दिन की तुलना में 143 कम है. बोरेल्ली ने कहा, 'इंटेंसिव केयर यूनिट में रखे गए मरीजों की संख्या में 22 मार्च के बाद से अब कमी देखने को मिली है.' उन्होंने कहा कि बाकी बचे 72 प्रतिशत संक्रमित व्यक्तियों को घर में ही सेल्फ क्वारंटाइन किया गया है.
इटली में लॉकडाउन के बीच मौत का आंकड़ा 22 हजार के पार पहुंचा.
संक्रमितों में से 26,893 या कुल 25 प्रतिशत अस्पताल में भर्ती हैं.
इटली में 10 मार्च को लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन बढ़कर 3 मई तक.

covid-19 death Italy Corona Virus Lockdown WHO
Advertisment
Advertisment
Advertisment