Advertisment

Corona का कहरः इटली में एक दिन में 1000 की मौत, अमेरिका में 18 हजार नए मामले

दुनिया भर में अब तक 27,343 लोग कोरोना वायरस की वजह से मौत के मुंह में समा चुके हैं, जबकि 6 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. इटली और अमेरिका में हाहाकार मचा हुआ है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Italy Corona Virus

इटली में एक दिन में अब तक हुई सर्वाधिक एक हजार मौतें.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

चीन के शहर वुहान से फैला कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण दुनिया के हर लिहाज से संपन्न देशों पर कहर बरपा रहा है. इनमें इटली (Italy) एक दिन में मौत के मामलों में भयावह तस्वीर पेश कर रहा है. वहां एक दिन में कोरोना संक्रमण से 1000 लोगों की मौत हुई है. यह अब तक एक दिन में हुई मौतों में सर्वाधिक है. इससे अब तक इटली में मरने वालों की कुल संख्‍या 9,134 पहुंच गई है. इटली के बाद अमेरिका (America) में भी कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. बीते 24 घंटे में यहां इस घातक वायरस कोविड-19 के चलते 345 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 18 हजार नए मामले सामने आए हैं. दुनिया भर में अब तक 27,343 लोग कोरोना वायरस की वजह से मौत के मुंह में समा चुके हैं, जबकि 6 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. इटली और अमेरिका में हाहाकार मचा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस फ़ैलाने के लिए उकसा रहा था सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो इनफ़ोसिस ने बर्खास्त

यूरोप में इटली सबसे आगे
इस महामारी से यूरोप महाद्वीप सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां 17,314 मौतें हुई हैं. इटली में एक हजार के आसपास लोगों की मौत हुई है, जो किसी भी यूरोपीय देश में सर्वाधिक है. स्पेन में 4,858 मौतें हुई हैं. वहीं, एशियाई देश चीन में 3,292 लोगों की मौतें हुई है. दिसंबर से अब तक विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 6 लाख के लगभग मामले दर्ज किए गए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इससे पहले इटली में कोरोना वायरस से 21 मार्च को सर्वाधिक 793 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही गुरुवार को 712, बुधवार को 683, मंगलवार को 743 और सोमवार को 602 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन शुक्रवार का 1000 का आंकड़ा सर्वाधिक है.

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में किसानों को मोदी सरकार से मिली बड़ी राहत, फसलों की बुवाई और कटाई पर रोक नहीं

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 345 मौतें, 18 हजार नए मामले
इटली और स्पेन के बाद अब दुनिया की महाशक्ति अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा पीड़ित नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में यहां इस घातक वायरस कोविड-19 के चलते 345 लोगों की मौत हुई है और इस संक्रमण के 18,000 नए मामले सामने आए हैं. अमेरिका में इस वायरस से मरने वालों की तादाद अब 1550 के करीब पहुंच गई है, जबकि एक लाख से ज्यादा लोग इस गंभीर संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने देश की ऑटोमोबाइल कंपनियों जनरल मोटर्स और फोर्ड से अब गाड़ियों के निर्माण की बजाए वेंटिलेटर मशीनें तैयार करने को कहा है.

यह भी पढ़ेंः Good News: कोरोना वायरस का टीका विकसित करने में जुटे भारतीय वैज्ञानिक | LIVE UPDATES

लातिन अमेरिका में संख्या 10 हजार के पार पहुंची
लातिन अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या शुक्रवार को दस हजार के पार पहुंच गई. सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर समाचार एजेंसी एएफपी की गणना के मुताबिक लातिन अमेरिका में पहला मामला ब्राजील में 26 फरवरी को सामने आया था. ब्राजील इस महामारी का क्षेत्रीय केंद्र बन गया है जहां लगभग तीन हजार मामले सामने आ चुके है और 77 लोगों की मौत हुई है. लातिन अमेरिका में कोरोना वायरस से कुल मिलाकर 182 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमितों की संख्या 10,500 के करीब पहुंच गई है. ब्राजील के बाद सबसे अधिक प्रभावित लातिन अमेरिकी देश चिली और इक्वाडोर है जहां पर क्रमश: 1,600 मामले एवं पांच मौतें और 1,400 मामले और 34 मौतें दर्ज की गई हैं.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने देशभर के RJ से की बातचीत, कोरोना के खिलाफ जागरूकता फैलाने का लिया वादा | Coronavirus Updates

फ्रांस में 1,995 लोगों की मौत
फ्रांस में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 299 लोगों की मौत हो गई और अब तक देश में इस वायरस से 1,995 लोगों की मौत हो चुकी है. फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमोन ने संवाददाताओं को बताया कि कोरोना वायरस से देश में 32,964 लोग संक्रमित हैं. हालांकि यह संख्या काफी ज्यादा हो सकती है कि क्योंकि जांच अभी उन्हीं लोगों की हो रही है जिनमें इससे संक्रमित होने का काफी खतरा है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस : गरीबी की रेखा से नीचे जा सकती है पाकिस्तान की 60 फीसदी आबादी

ब्रिटेन में एक दिन में 181 लोग मरे
ब्रिटेन में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14,543 हो गई है. मृतक संख्या भी एक दिन में 181 बढ़कर 759 पहुंच गई है. इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह सेल्फ-आइसोलेशन में रहते हुए अपना काम करते रहेंगे. इससे पहले यहां ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जॉनसन सरकार के कुछ मंत्री और सांसद भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. आने वाले दिनों में ब्रिटेन में अस्पतालों में आईसीयू और बेड्स की भी कमी होने की आशंका जाताई जाने लगी है. दरअसल यहां गंभीर हालात में पहुंच चुके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ने आशंका जताई है कि लंदन में अगले तीन दिनों में आईसीयू बेड कम पड़ने लगेंगे और ब्रिटेन में दो हफ्तों में.

HIGHLIGHTS

  • इटली में एक दिन में कोरोना ने ले ली लगभग 1 हजार जान.
  • अमेरिका में भी बीते 24 घंटे में सामने आए 18 हजार मामले.
  • दुनिया भर में अभी तक 27,343 लोग मौत के मुंह में समाए.
Corona virus epidemic Italy britain Donald Trump corona-virus America Corona Virus Lockdown
Advertisment
Advertisment
Advertisment