Bihar: गोपाल खेमका की तरह ही सात साल पहले बेटे की हुई थी हत्या, बाइकसवारों ने चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियां
गाजा युद्धविराम प्रस्ताव पर बातचीत सकारात्मक: हमास
Acharya Balkrishna Tips: वजन घटाने वालों के लिए रामबाण है ये सब्जी, आचार्य बालकृष्ण ने बताया इसे खाने का ये सही तरीका
रणबीर कपूर से पहले ये सितारे निभा चुके हैं 'रामायण' में राम का किरदार, जानिए इनके नाम
क्या पहले कभी देखा है भीख मांगने का ये स्टाइल, वायरल हो रहा वीडियो
स्किन के अलावा कोरिया के लोगों की चमकती है ये चीजें, आप भी फॉलो करें ये 3-3-3 रूल
Rajasthan: 'वो मिन्नतें करता रहा और भीड़ पीटती रही', भीलवाड़ा मस्जिद के पास मचा बवाल, युवक की बेरहमी से हत्या
ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 बल्लेबाजों में कितने भारतीय शामिल? ताजा रैंकिंग में हुआ खुलासा
सप्लाई स्थिर होने और भू-राजनीतिक तनाव कम होने से कच्चे तेल की कीमतों में आ सकता है उछाल

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,000 के पार, नए मामलों में आई कमी

कोरोना वायरस (Corona Virus) से 136 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण (Infection) से मरने वालों की संख्या बुधवार को 2,000 के पार हो गई.

कोरोना वायरस (Corona Virus) से 136 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण (Infection) से मरने वालों की संख्या बुधवार को 2,000 के पार हो गई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,000 के पार, नए मामलों में आई कमी

चीन में थम नहीं रहा कोरोना वायरस से मरने वालों का सिलसिला.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

चीन (China) में घातक कोरोना वायरस (Corona Virus) से 136 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण (Infection) से मरने वालों की संख्या बुधवार को 2,000 के पार हो गई और इसके कुल 74,185 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने बताया कि इससे मरने वालों की संख्या 2,004 हो गई है. वहीं इसके 1,749 नए मामले सामने आए हैं. आयोग ने कहा कि जिन 136 लोगों की जान गई उनमें से 132 हुबेई (Hubai) में जबकि हेइलोंगजियांग, शानदोंग, गुआंगदोंग और गुइझोऊ में एक-एक व्यक्ति मारे गए.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारत के साथ होगी एक बड़ी डील- Donald Trump

1,185 नए संदिग्ध मामले सामने आए
आयोग ने बताया कि इसके 1,185 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 236 मरीजों की हालत काफी गंभीर थी, जबकि 1,824 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार आयोग ने बताया कि 11,977 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 5,248 लोगों के इससे पीड़ित होने की आशंका है. एनएचसी ने कहा कि अभी तक कुल 14,376 संक्रमित लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं चीन में वुहान स्थित वुचांग अस्पताल के निदेशक डॉक्टर लिउ झिमिंग की कोरोना वायरस से मंगलवार को मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक का समय बदला गया, अब शाम 5 बजे होगी बैठक

हांगकांग में सोमवार तक इसके 62 मामलों की पुष्टि
एनएचसी ने गत शुक्रवार को कहा था कि कुल 1,716 चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है. 11 फरवरी तक मरीजों के इलाज में लगे छह चिकित्सा कर्मियों की जान जा चुकी थी. इस बीच, हांगकांग में सोमवार तक इसके 62 मामलों की पुष्टि हो गई थी, जहां इससे एक व्यक्ति की जान जा चुकी है. वहीं मकाउ में 10 और ताइवान में इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. ताइवान में इसके 22 मामले अभी तक सामने आए हैं.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2000 पार.
  • 1824 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
  • 1716 चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वायरस की पुष्टि.
INDIA corona-virus china WHO Hongkong Hubai
      
Advertisment