कोरोना वायरस से चीन में 22 और लोगों की मौत, मामले घटने के बाद कई अस्थायी अस्पताल बंद

वायरस के मामलों में लगातार देखी जा रही गिरावट के बाद अधिकारियों ने वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान (Wuhan) में 11 अस्थायी अस्पतालों (Hospitals) को बंद कर दिया.

वायरस के मामलों में लगातार देखी जा रही गिरावट के बाद अधिकारियों ने वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान (Wuhan) में 11 अस्थायी अस्पतालों (Hospitals) को बंद कर दिया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

वुहान में कई अस्थायी अस्पताल किए गए बंद( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

चीन में घातक वायरस (Corona Virus) से 22 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 3,119 पर पहुंच गया है. जनवरी के बाद से किसी एक दिन में हुई ये सबसे कम मौतें हैं. वहीं संक्रमण के नये मामलों में भी कमी देखी गई है और रविवार को ऐसे महज 40 मामले दर्ज किए गए. वायरस के मामलों में लगातार देखी जा रही गिरावट के बाद अधिकारियों ने वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान (Wuhan) में 11 अस्थायी अस्पतालों (Hospitals) को बंद कर दिया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने सोमवार को बताया कि देश भर में 40 नए मामले सामने आए और रविवार को 22 लोगों की मौत हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Breaking: कोरोना वायरस की वजह से टल सकता है IPL 2020, BCCI ने दिया बड़ा बयान

80 हजार के पार पहुंची संक्रमित लोगों की संख्या
रविवार तक संक्रमण के मामलों की संख्या 80,735 पर पहुंच गई जिनमें 3,119 मृतक, इलाज करा रहे 19,016 मरीज और सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले 58,600 लोग शामिल हैं. रविवार को हुई मौतों में से 21 हुबेई प्रांत में और एक गुआंगदोंग प्रांत में हुई. आयोग ने बताया कि 60 लोगों के संक्रमित होने का संदेह है. इसी के साथ संदिग्ध मामलों की कुल संख्या 421 पर पहुंच गई. रविवार को ही संक्रमण के चार ऐसे मामले भी सामने आए जिनमें संक्रमित व्यक्ति विदेश से आए थे. ये सभी मामले गांसू प्रांत के हैं. एनएचसी ने बताया कि अब तक ऐसे 67 मामले सामने आए हैं जो बाहर से संक्रमित होकर चीन पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ेंः CM योगी ने किया अखिलेश यादव को फोन, दोनों ने की एक दूसरे की शिकायत

अस्थायी अस्पताल बंद करना शुरू
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी कि रविवार तक हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में तीन मौतों के साथ 114 लोग संक्रमित पाए गए, वहीं मकाऊ एसएआर में 10 मामलों की पुष्टि हुई और ताइवान में एक मौत समेत 45 मामलों की पुष्टि हुई है. इस बीच, चीन ने वुहान में सभागारों और खेल परिसरों जैसे बड़े सार्वजनिक स्थानों में बनाए गए कई अस्थायी अस्पतालों को तोड़ना शुरू कर दिया है. ये सभी अस्पताल जनवरी और फरवरी में वायरस के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए बनाए गए थे.

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार को चैलेंज करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी के कदम से पिता ने किया किनारा | नई पार्टी बनाईPlurals की एंट्री

10 दिन में बनाए थे 2,300 बेड वाले अस्पताल
चीन ने महज 10 दिनों में 2,300 बेड की क्षमता वाले दो अस्थायी अस्पतालों का निर्माण कर लिया था और बाद में मरीजों की तादाद को देखते हुए सार्वजनिक इमारतों को अस्पतालों में बदलना शुरू कर दिया था. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि वुहान में बनाए गए इन दो अस्थायी अस्पतालों को रविवार को बंद कर दिया गया. खबरों के मुताबिक शहर में 11 अन्य अस्थायी अस्पतालों को भी बंद कर दिया गया.

HIGHLIGHTS

  • चीन में 22 और मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 3,119 पर पहुंचा.
  • वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान में 11 अस्थायी अस्पताल बंद.
  • 67 मामले सामने आए हैं जो बाहर से संक्रमित होकर चीन पहुंचे.
corona-virus china Beijing Wuhan Makeshift Hospital
Advertisment