चीन (China) में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का की वापसी हुई है. ताजा मामले रूस (Russia) की सीमा के नजदीक स्थित जिलिन प्रांत (Jilin province) के शुलान शहर (Shulan city) में सामने आए हैं. यहां एक साथ कोरोना के 17 मामले सामने आने के बाद पूरे शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. यहां किसी भी तरह की यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस बात का पता लगाया जा रहा कि लोगों में यह संक्रमण कैसे फैला है.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान की बौखलाहट, रेडियो पर बताया लद्दाख के मौसम का हाल...वह भी गलत
जानकारी के मुताबिक सभी मामले एक लौंड्री से जुड़े हैं जिसे एक महिला चलाती है. बताया जाता है कि संक्रमित सभी लोग इस लौंड्री से कपड़े धुलवाते थे. हालांकि इस महिला की किसी भी तरह की ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है. महिला के परिवार में कई लोग भी कोरोना संक्रमण पाए गए हैं. इनमें उसके पति, बहन और परिवार के कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं. इस नए क्लस्टर के सामने आने के बाद शहर के सभी सार्वजानिक स्थलों को तुरंत बंद करा दिया गया है और शहर को हाई रिस्क जोन घोषित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः पूर्व PM मनमोहन सिंह की हालत स्थिर, सीने में तेज दर्द की शिकायत
चीन ने पिछले ही हफ्ते देश के सभी जिलों को कोरोना संक्रमण के मामले में लो रिस्क जों घोषित किया था. शुलान के आलावा भी चीन में 5 अन्य लोकल ट्रांसमिशन के केस मिले हैं. हालांकि इस महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है लेकिन इस बात की आशंका जताई जा रही है कि कहीं रूस या नॉर्थ कोरिया से आया कोई शख्स इस महिला के संपर्क में तो नहीं आया. चीन की सोशल मीडिया पर भी शुलान में लॉकडाउन ट्रेंड में हैं और लोग कोरोना के लौट आने की आशंकाएं जाहिर कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau