प्लॉट संबंधित सभी घोषणाएं फर्जी थीं, अरशद नदीम ने खोली पाकिस्तान की पोल
उत्तराखंड : सीएम धामी के निर्देश पर भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों पर की गई कार्रवाई
केंद्र सरकार खेलों के विकास के लिए संकल्पित, खेलो भारत कॉन्क्लेव में बोले मनसुख मांडविया
Gujarat Congress New President: शक्ति सिंह गोहिल की छुट्टी, अब इस नेता को मिली नए अध्यक्ष की कमान
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में कैसी होगी भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग 11? इन खतरनाक प्लेयर्स की हो सकती है एंट्री
भारत के रेल और तकनीकी परिवर्तन के सूत्रधार अश्विनी वैष्णव, जिन्होंने लिखी नई इबारत
Germany Freelance Visa: अपना हुनर बताएं और विदेश जाएं, जर्मनी मात्र 7500 में दे रहा वीजा, बिना नौकरी के कर सकते है आवेदन
छांगुर बाबा एक विवादास्पद धर्म प्रचारक, जो लंबे समय से धर्मांतरण में लिप्त : आनंद परांजपे
अमित चावड़ा को बनाया गया गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष, तुषार चौधरी नियुक्त किए गए विधायक दल के नेता

Corona ने दुनिया भर में 166 दिनों में ली 20 लाख जान, आंकड़ा 40 लाख पार

दुनिया में पांच देश ऐसे हैं जहां कुल आंकड़ों की 50 प्रतिशत मौते हुई हैं.

दुनिया में पांच देश ऐसे हैं जहां कुल आंकड़ों की 50 प्रतिशत मौते हुई हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona Deaths

अमेरिका, भारत और ब्राजील सबसे ज्यादा मौत वाले देश.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है. जानलेवा वायरस हर रोज हजारों लोगों को लील रही है. इस बीच कई देशों में कोविड-19 की तीसरी लहर ने भी दस्तक दे दी है, तो भारत जैसे कई देशों को कोरोना की तीसरी लहर की आशंका सता रही है. इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 40 लाख के पार पहुंच गया है. यह स्थिति तब है जब अधिसंख्य देशों में लोगों को कोरोना कहर से बचाने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण (Vaccination) अभियान चल रहा है. फिर भी कोरोना वायरस नित नए-नए रूपों से लोगों में खौफ पैदा कर रह है. मसलन हाल-फिलहाल डेल्टा प्लस वैरिएंट दुनिया भर के लिए अपनी भयावहता को लेकर चिंता का विषय बना हुआ है.

Advertisment

166 दिनों में कोरोना ने ली 20 लाख जान
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक दुनिया पर में मौत का आंकड़ा 40 लाख के पार जा चुका है. कोरोना वायरस से हुई मौतों को 20 लाख तक पहुंचने में एक साल का समय लगा, लेकिन मौत के आंकड़े को 40 लाख तक पहुंचने में केवल 166 दिनों का समय लगा. दुनिया में पांच देश ऐसे हैं जहां कुल आंकड़ों की 50 प्रतिशत मौते हुई हैं. इनमें अमेरिका, ब्राजील, भारत, रूस और मेक्सिको सबसे आगे हैं. वहीं पेरू, हंगरी, बोस्निया चेक गणराज्य और जिब्राल्टर में मृत्यु दर सबसे अधिक है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र और युवाओं के लिए पर्याप्त वैक्सीन

दूसरी लहर में युवा आए ज्यादा चपेट में
बोलिविया, चिली और उरुग्वे के अस्पतालों में भारी मात्रा में 25 से 40 साल के बीच के कोरोना मरीजो को देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि पहली लहर के बाद दूसरी लहरों में युवा ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं. वहीं ब्राजील के साओ पाउलो में आईसीयू में रहने वालों में से 80 प्रतिशत मरीज कोरोना संक्रमित हैं. ब्राजील और भारत ऐसे देश हैं जहां सात दिनों की औसत पर हर दिन सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की जा रही हैं. बढ़ती मौतों के कारण विकासशील देशों में लोगों का अंतिम संस्कार करने की ले लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. अभी दाह संस्कार और लाशों को दफनाने के लिए जगह की जबर्दस्त कमी का सामना करना पड़ रहा है.

HIGHLIGHTS

  • दुनिया पर में मौत का आंकड़ा 40 लाख के पार जा चुका है
  • मौतों को 20 लाख तक पहुंचने में एक साल का समय लगा
  • 40 लाख तक पहुंचने में केवल 166 दिनों का समय लगा
INDIA भारत corona-virus vaccination कोरोनावायरस America अमेरिका Corona Deaths Corona Epidemic कोरोना संक्रमण टीकाकरण मृत्यु दर
      
Advertisment