इंडोनेशिया में कोरोना से 180 डॉक्टरों की मौत

इंडोनेशियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार को कहा कि 180 डॉक्टरों में से 92 जनरल प्रैक्टिशनर, 86 स्पेशलिस्ट और दो रेजिडेंट थे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Doctors

अब तक 180 डॉक्टरों की जान ले चुका है कोरोना.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

इंडोनेशिया में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 180 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इंडोनेशियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार को कहा कि 180 डॉक्टरों में से 92 जनरल प्रैक्टिशनर, 86 स्पेशलिस्ट और दो रेजिडेंट थे.

Advertisment

मृतक पूर्वी जावा (38), जकार्ता (27), उत्तर सुमात्रा (24), मध्य जावा (15) और पश्चिम जावा (12) से थे. इंडोनेशिया में अब तक कुल 527,999 कोरोनो वायरस मामले सामने आए हैं, जिसमें16,646 मौतें हुई हैं और 441,983 लोग ठीक हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

corona-vaccine covid-19 डॉक्टर मौत इंडोनेशिया doctors dead corona-virus कोविड-19 indonesia कोरोनावायरस corona-warriors कोरोना वैक्सीन
      
Advertisment