Advertisment

कोरोनाः भारत में फंसे नागरिकों को 12 उड़ानों से एयरलिफ्ट करेगा ब्रिटेन

ब्रिटेन सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच भारत में फंसे 3,000 से अधिक ब्रितानी नागरिकों को 12 अतिरिक्त चार्टर उड़ानों से वापस लाने की शुक्रवार को घोषणा की.ब्रिटेन सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने क

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Airline statement Receive your dose of vaccination Air Travel Discount

कोरोनाः भारत में फंसे नागरिकों को 12 उड़ानों से एयरलिफ्ट करेगा ब्रिटेन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ब्रिटेन सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच भारत में फंसे 3,000 से अधिक ब्रितानी नागरिकों को 12 अतिरिक्त चार्टर उड़ानों से वापस लाने की शुक्रवार को घोषणा की. पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत समेत भारत के विभिन्न हिस्सों से इन अतिरिक्त उड़ानों का प्रबंध किया गया है. इससे पहले गोवा, मुंबई और नयी दिल्ली से चलने वाली सात चार्टर उड़ानों की पिछले सप्ताह घोषणा की गई थी.

यह भी पढ़ेंः 94,000 लोगों की जान जाने के बाद अब कोरोना वायरस से मुक्ति मिलने की बंध रही उम्मीद

यानी करीब पांच हजार ब्रितानियों को भारत से वापस लाने के लिए कुल 19 उड़ानों की व्यवस्था की गई है. ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय में मंत्री तारिक अहमद ने कहा, ‘‘हम हजारों ब्रितानी पर्यटकों को घर वापस लाने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, हम वह कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बड़ा और जटिल अभियान है जिसमें भारत सरकार के साथ मिलकर काम किया जा रहा है ताकि लोगों को विमान तक पहुंचने के लिए आवागमन की अनुमति दी जा सके.’’ मंत्री ने पुष्टि की कि बृहस्पतिवार को गोवा से 317 लोग ब्रिटेन के स्टेन्स्टेड हवाईअड्डे पर उतरे. नयी दिल्ली और मुंबई से सप्ताहांत में 1,400 और लोगों के पहुंचने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस : सिर चढ़कर बोल रहा पीएम नरेंद्र मोदी का जादू, 200 संगठनों ने की सराहना

अमृतसर से 13, 17 और 19 अप्रैल, अहमदाबाद से 13 और 15 अप्रैल, गोवा से 14 और 16 अप्रैल एवं मुंबई होते हुए एक अन्य उड़ान 18 अप्रैल को, कोच्चि होते हुए तिरुवनंतपुरम से 15 अप्रैल, अहमदाबाद से होते हुए हैदराबाद से 17 अप्रैल को, दिल्ली से होते हुए कोलकाता से 19 अप्रैल को और बेंगलुरू से होते हुए चेन्नई से 20 अप्रैल को उड़ानों का प्रबंध किया जाएगा. भारत में ब्रिटेन की कार्यवाहक उच्चायुक्त जान थॉम्पसन ने ब्रितानियों को भारत से वापस लाने के लिए अतिरिक्त 12 चार्टर उड़ानों के प्रबंध की पुष्टि की. उन्होंने भारत सरकार के सहयोग के लिए उसका आभार प्रकट किया.

Source : Bhasha

airlift corona-virus britain
Advertisment
Advertisment
Advertisment