/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/10/corona-covid-13.jpg)
अमेरिका में कोरोना से संक्रमित 3 भारतीय अब पूरे तरीके से ठीक( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच एक राहतभरी खबर है. दरअसल अमेरिका में रह रहे तीन भारतीय जो कोरोना वायरस से गंभीर रूप से संक्रमित थे, अब पूरे तरीके से ठीक हो चुके हैं. जिस इलाज से वह ठीक हुए है वो काफी पुराना और पांरपरिक है. दरअसल ये तरीका है पुराने मरीजों के खून से नए मरीजों का इलाज. इस इलाज को पूरी दुनिया अपना सकती है. फिलहाल डॉक्टर्स और वैज्ञानिक यही तरीका अपना रहे हैं जिससे वाकई फायदा हो रहा है. इस पद्धति का नाम है कौवेलेसेंट प्लाज्मा.
जानकारी के मुताबिक इस इलाज से कई बीमारियां ठीक हो चुकी है. इसमें नए मरीजों में पुराने ठीक हो चुके मरीजों का खून डालकर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के ह्यूस्टन में स्थित बेलर सेंट ल्यूक मेंडिकल सेंटर में भर्ती पांच लोगों का इलाज भी इसी पद्धति से किया गया जिसके बाद अब वह ठीक हो चुके हैं. सेंटर में चलने वाले बेलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के उपाध्यक्ष अशोक बालासुब्रमण्यम ने बताया कि अभी कोरोना का वैक्सीन तैयार होने में 12-18 महीनों का वक्त लग सकता है. तब तक ये तरीका काफी सही है.
यह भी पढ़ें: ...तो क्या कुछ शर्तों के साथ LOCKDOWN में ढील दे सकती है मोदी सरकार
बता दें, अमेरिका में कोविड-19 वैश्विक महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर एक लाख से अधिक हो गए हैं और यह संख्या चीन और ब्रिटेन में संक्रमित लोगों की संख्या से भी ज्यादा है. न्यूयॉर्क शहर की सरकार के आंकड़ों के अनुसार रविवार को कम से कम 5,695 नए मामले सामने आने के बाद शहर में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,410 से अधिक हो गई है और 27,676 लोग अस्पतालों में भर्ती है.
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस ने किया 308 लोगों का शिकार, 9,152 पहुंची मरीजों की संख्या
शहर में कोरोना वायरस के कारण 6,898 लोगों की मौत हो चुकी है. न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस के मामले चीन और ब्रिटेन से भी अधिक हो गए हैं. ‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ के अनुमान के अनुसार ब्रिटेन में 85,208, चीन में 83,135 और ईरान में 71,686 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. अमेरिका में कुल 5,57,300 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 22,000 से अधिक लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.