Advertisment

क्या 23 सितंबर को दुनिया खत्म होगी, कुछ लोग ऐसा मानते हैं

इस समय एक नया षड्यंत्र की थ्योरी चर्चा में है और वो ये है कि दुनिया खत्म होने वाली है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
क्या 23 सितंबर को दुनिया खत्म होगी, कुछ लोग ऐसा मानते हैं
Advertisment

कुछ लोगों को षड्यंत्र की थ्योरी में दिलचस्पी होती है लेकिन कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें ये पसंद नहीं होता। लेकिन फिलहाल इस समय एक नया षड्यंत्र की थ्योरी चर्चा में है और वो ये है कि दुनिया खत्म होने वाली है।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेट पर षड्यंत्रकारी लगातार ये प्रचारित कर रहे हैं कि दुनिया खत्म होने वाली है। उनका विश्वास है कि ये जल्द ही होने वाला है। उनके अनुसार 23 सितंबर को ऐसा होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, बुक ऑफ रेवेलेशन के मुताबिक ये षड्यंत्रकारी लोगों को बता रहे हैं कि योग्य इसाई स्वर्ग में भेजे जाएंगे लेकिन बाकी लोगों को दुनिया खत्म होता देखने के लिये छोड़ दिया जाएगा।

इनका कहना है कि एक रेवेलेशन में दिये संकेत के अनुसार एक महिला सूर्य का कपड़ा पहने और चंद्रमा को अपने पांव के नीचे रखे और 12 सितारों का मुकुट पहने दिखेगी तब ऐसा होगा।

और पढ़ें: रजनीकांत के राजनीति में आने पर साथ आएंगे कमल हासन

खगोलीय घटनाओं के कारण जिस तरह का संयोग बन रहे है। जो लोग इसमें विश्वास करते हैं वो इशका प्रचार जोरों से कर रहे हैं। जिस महिला का जिक्र किया जा रहा है वो कन्या राशि को दर्शाती है, जबकि सिंह राशि को मुकुट दर्शा रहा है।

और पढ़ें: अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण, IAF में जल्द होगा शामिल

Source : News Nation Bureau

conspiracy theorists End of the World
Advertisment
Advertisment
Advertisment