अमेरिका, चीन के बीच व्यापार युद्ध विराम की शर्तो में विसंगतियां

बीबीसी के मुताबिक, इस दौरान चीन ने 'जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी' पर जोर दिया था जबकि ट्रंप प्रशासन के अधिकारी 'तुरंत' शब्द का इस्तेमाल करते दिखाई दिए थे.

बीबीसी के मुताबिक, इस दौरान चीन ने 'जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी' पर जोर दिया था जबकि ट्रंप प्रशासन के अधिकारी 'तुरंत' शब्द का इस्तेमाल करते दिखाई दिए थे.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
अमेरिका, चीन के बीच व्यापार युद्ध विराम की शर्तो में विसंगतियां

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर लगेगा विराम!

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर अस्थाई विराम की शर्तों को लेकर दोनों ओर से विसंगतियों की खबरें सामने आ रही हैं. ब्यूनस आयर्स में जी20 सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध को लेकर विराम पर सहमति बनी थी. बीबीसी के मुताबिक, इस दौरान चीन ने 'जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी' पर जोर दिया था जबकि ट्रंप प्रशासन के अधिकारी 'तुरंत' शब्द का इस्तेमाल करते दिखाई दिए थे.

Advertisment

चीनी अधिकारियों ने कहा था कि वे अमेरिका से किए गए व्यापार प्रतिबद्धताओं को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर आश्वस्त हैं. बयान में कहा गया कि चीन और अमेरिका 90 दिनों तक की वार्ता पर जोर देंगे. 

ट्रंप ने कहा था कि चीन दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन को कम करने के लिए इस समझौते के तहत अमेरिकी कृषि और अन्य उत्पादों को तुरंत खरीदना शुरू कर सकता है.

बीबीसी के मुताबिक, चीन ने दोनों तरफ से विसंगतियों पर आ रही खबरों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

और पढ़ें- ट्रंप-शी बैठक के बाद अमेरिका, चीन पर 90 दिन तक कोई व्यापारिक कार्रवाई नहीं करने पर राजी

ट्रंप का कहना है कि चीन के साथ बातचीत और 90 दिनों की व्यापार युद्ध विराम की अवधि पहले ही शुरू हो चुकी है लेकिन चीन ने स्पष्ट नहीं किया कि 90 दिनों की अवधि कब से शुरू हो रही है.

Source : IANS

Donald Trump china Xi Jinping US trade war US China Trade War Confusion over US-China trade war
Advertisment