/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/24/20-cpc-china.jpg)
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने 5 साल के लिए चुनी नई केंद्रीय समिति
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) ने मंगलवार को अगले पांच साल के लिए पार्टी का नेतृत्व करने के लिए 19वीं सीपीसी केंद्रीय समिति का चुनाव किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 19वीं सीपीसी केंद्रीय समिति राजनीतिक ब्यूरो, राजनीतिक ब्यूरो की स्थाई समिति और बुधवार को होने वाले पहले पूर्ण सत्र के महासचिव का चुनाव करेगी।
पार्टी के संविधान के मुताबिक, सीपीसी की सर्वोच्च अग्रणी संस्था नेशनल कांग्रेस और उसके द्वारा चुनी गई केंद्रीय समिति है और पार्टी से संबद्ध सभी संगठन और सदस्य नेशनल कांग्रेस और केंद्रीय समिति के अधीन होते हैं।
19th CPC Central Committee will elect Political Bureau,Standing Committee of Political Bureau& General Secy on Wednesday: China Xinhua News
— ANI (@ANI) October 24, 2017
सीपीसी नेशनल कांग्रेस का आयोजन हर पांच साल में होता है और इसका आयोजन केंद्रीय समिति करती है। नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधियों की संख्या और उनके चुनाव की प्रक्रिया का निर्धारण केंद्रीय समिति ही करती है।
यह भी पढ़ें: ईशा देओल और भरत तख्तानी के घर आई नन्ही परी, ड्रीम गर्ल दोबारा बनीं नानी
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS