केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता के निधन पर लोकसभा स्पीकर समेत कई नेताओं ने जताया दुख
Kaam ki Khabar: होटल और चेंजिंग रूम में घुसने से पहले ऐसे चेक करें कैमरा, महिला-पुरुष दोनों के लिए जरूरी है ये जानना
भारत की जीडीपी अन्य अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करेगी : कैलाश कुलकर्णी
2025 की पहली छमाही में पूरे भारत में 76 सौदों में 2,898 एकड़ से अधिक भूमि का हुआ लेन-देन
सावन विशेष: नीलकंठ पक्षी का महादेव से है संबंध, दर्शन से मिलता है अक्षुण्ण फल
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, शादाब-रऊफ बाहर
विपक्ष ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जदयू बोली- ‘देश में कहीं भी हो सकती हैं घटनाएं’
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिस्को के सीईओ से मुलाकात की, भविष्य के लिए तैयार भारत बनाने पर हुई चर्चा
खड़गे के बयान पर भाजपा के आरोप को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने घटिया मानसिकता बताया

अब ओबामा के नाम से जानी जाएगी ये रंग-बिरंगी मछली

इससे पहले एक ट्रैपडोर मकड़ी, रंग-बिरंगी मीठे पानी की मछली, एक परजीवी बालकृमि और विलुप्त छिपकली के नाम भी ओबामा के नाम पर रखे जा चुके हैं।

इससे पहले एक ट्रैपडोर मकड़ी, रंग-बिरंगी मीठे पानी की मछली, एक परजीवी बालकृमि और विलुप्त छिपकली के नाम भी ओबामा के नाम पर रखे जा चुके हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
अब ओबामा के नाम से जानी जाएगी ये रंग-बिरंगी मछली

नई प्रजाति की छोटी गुलाबी और पीली मूंगा-चट्टानों वाली मछली।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम पर मूंगे की चट्टानों के बीच पाई जाने वाली मछली की एक नई प्रजाति का नाम ओबामा रखा गया है। इससे पहले एक ट्रैपडोर मकड़ी, रंग-बिरंगी मीठे पानी की मछली, एक परजीवी बालकृमि और विलुप्त छिपकली के नाम भी ओबामा के नाम पर रखे जा चुके हैं।

Advertisment

वैज्ञानिकों ने एक नई प्रजाति की छोटी गुलाबी और पीली मूंगा-चट्टानों वाली मछली का नाम ओबामा के सम्मान में रखा है। यह मछली हवाई द्वीप के समुद्री संरक्षित इलाके में पाई गई है।

अब मछली का वैज्ञानिक नाम तोसानोयाड्स ओबामा होगा। राष्ट्रपति ओबामा के नाम पर कई स्थानीय प्रजातियों के नाम रखे गए हैं। इसमें एक ट्रैपडोर मकड़ी, एक रंग-बिरंगी ताजे पानी की मछली, एक परजीवी बालकृमि और एक विलुप्त छिपकली शामिल है।

ये भी पढ़ें, चीनी कंपनियों ने पाकिस्तानी स्टॉक एक्सचेंज की 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

इस मछली को जून 2016 में नेशनल ओसेनिक एंड एटमास्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने हवाई द्वीप में पापहनाउमोकुकीया समुद्री राष्ट्रीय स्मारक के अभियान के दौरान खोजा था।

हवाई डेमोक्रेट सीनेट सदस्य ब्रॉयन स्केतज और कई संरक्षणवादियों की ओर से किए गए अनुरोध पर राष्ट्रपति ओबामा ने पापहानाउमोकुकीया समुद्री राष्ट्रीय स्मारक का विस्तार किया था।

Source : IANS

Barack Obama
      
Advertisment