/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/24/12-chinacollapse.jpg)
चीन में 67 लोगों की मौत (Getty Image)
चीन के जियांग्सी प्रांत में गुरुवार को एक पावर प्लांट का निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म गिरने से 67 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना स्थानीय समय के अनुसार सुबह सात बजे के करीब हुई।
चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अब भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। सबसे पहले 40 लोगों के मौत की खबर आई थी। खबरों के मुताबिक दो लोग घायल हैं।
Death toll jumps to 67 in eastern China construction site scaffolding collapse; 1 missing, 2 injured. (Source: AP)
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ वर्क सेफ्टी के मुताबिक जब यह घटना हुई तब 68 लोग इस प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे थे।
Video: 67 people confirmed dead after a platform of a power plant's cooling tower under construction #collapses in east #China's Jiangxi pic.twitter.com/YR8sZ1geGc
— China Xinhua News (@XHNews) November 24, 2016
करीब 200 से ज्यादा आग बुझाने वाले कर्मचारी घटना स्थल पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।
चीनी प्रीमियर ली केकियांग ने एक बयान जारी कर बचाव कर्मियों को लगातार काम करने को कहा है ताकि मलबे में फंसे लोगों को बचाया जा सके।
HIGHLIGHTS
- चीन में पावर प्लांट में कंस्ट्रक्शन के दौरान हादसा
- 67 लोगों की मौत, दो घायल