logo-image

ईरान: कोयला खान में विस्फोट, 35 मरे

यह घटना उत्तरी ईरान के जेमेस्तान योर्ट खान में बुधवार दोपहर 12.45 बजे घटी।

Updated on: 04 May 2017, 02:14 PM

तेहरान:

ईरान के कोयला खान में विस्फोट में 35 मजदूरों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कॉपरेटिव्स श्रम एवं सामाजिक कल्याण मंत्री अली राबी के हवाले से बताया कि यह घटना उत्तरी ईरान के जेमेस्तान योर्ट खान में बुधवार दोपहर 12.45 बजे घटी।

रिपोर्टों के मुताबिक, इस घटना में लगभग 50 खनिक घायल हो गए, जिसमें से 30 से अधिक को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, दो किलोमीटर लंबी गैस से भरी हुई सुरंग में 50 से अधिक मजदूर फंसे हुए थे।

यह भी बताया जा रहा है कि यह घटना शिफ्ट में बदलाव के समय घटी। अधिकारियों ने मिथेन गैस को विस्फोट का कारण बताया है।

ये भी पढ़ें- सैनिकों के सिर काटने का मुद्दा: भारत ने कहा- सैनिकों के साथ हुई बर्बरता का हमारे पास है सबूत

सरकारी मीडिया ने गुलिस्तां के गवर्नर हसन सादेगलोउ के हवाले से बताया कि खदान में 1,300 मीटर की गहराई पर एक शाफ्ट में खनिक काम कर रहे थे। सुरंग में फैली जहरीली गैस के कारण बचाव कार्य बाधित हो रहा है।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें