अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की है कि सीआईए के डायरेक्टर ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात की थी। ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब ट्रंप और किम के बीच मुलाकात की कोशिशें चल रही हैं।
सीआईए के डायरेक्टर माइक पोम्पियो ने एक गोपनीय दौरे के दौरान के प्योंगयांग में किम से मिलने की ख़बरें आ रही थी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही थी।
ट्रंप ने सीआईए निदेशक और किम के बीच हुई मुलाकात की पुष्टि की है।
उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘माइक पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया में किम जोंग उन से मिले थे। मुलाकात काफी अच्छी रही और अच्छे संबंधों का निर्माण हुआ। अब शिखर वार्ता को लेकर काम किया जा रहा है।’
उन्होंने कहा है, ‘परमाणु अप्रसार (नॉन प्रॉलिफरेशन) ना केवल उत्तर कोरिया बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक अच्छी बात होगी।’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और किम की मुलाकात को लेकर अभी समय और जगह तय नहीं हुई है। सीआईए के निदेशक के साथ मुलाकात को इस कड़ी के तहत देखा जा रहा है।
और पढ़ें: हिमालय के रास्ते से भारत-नेपाल-चीन आर्थिक गलियारा बनाने का प्रस्ताव
Source : News Nation Bureau