ट्रंप ने की पुष्टि- CIA के निदेशक और किम के बीच हुई थी मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की है कि सीआईए के डायरेक्टर ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात की थी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ट्रंप ने की पुष्टि- CIA के निदेशक और किम के बीच हुई थी मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की है कि सीआईए के डायरेक्टर ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात की थी। ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब ट्रंप और किम के बीच मुलाकात की कोशिशें चल रही हैं।

Advertisment

सीआईए के डायरेक्टर माइक पोम्पियो ने एक गोपनीय दौरे के दौरान के प्योंगयांग में किम से मिलने की ख़बरें आ रही थी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही थी।

ट्रंप ने सीआईए निदेशक और किम के बीच हुई मुलाकात की पुष्टि की है।

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘माइक पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया में किम जोंग उन से मिले थे। मुलाकात काफी अच्छी रही और अच्छे संबंधों का निर्माण हुआ। अब शिखर वार्ता को लेकर काम किया जा रहा है।’

उन्होंने कहा है, ‘परमाणु अप्रसार (नॉन प्रॉलिफरेशन) ना केवल उत्तर कोरिया बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक अच्छी बात होगी।’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और किम की मुलाकात को लेकर अभी समय और जगह तय नहीं हुई है। सीआईए के निदेशक के साथ मुलाकात को इस कड़ी के तहत देखा जा रहा है।

और पढ़ें: हिमालय के रास्ते से भारत-नेपाल-चीन आर्थिक गलियारा बनाने का प्रस्ताव

Source : News Nation Bureau

North Korea Trump Kim Jong Un CIA
      
Advertisment