logo-image

दक्षिणपूर्व ईरान में संयंत्र से क्लोरीन गैस के रिसाव से 70 कर्मी बीमार

समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने शनिवार को बताया कि दक्षिणपूर्व खुजेस्तान प्रांत के माहशहर नगर स्थित कारून पेट्रोकेमिकल केंद्र के अधिकतर कर्मियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Updated on: 05 Jul 2020, 09:15 AM

तेहरान:

दक्षिणपूर्व ईरान (Iran) में एक पेट्रोकेमिकल केंद्र से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से 70 कर्मचारी बीमार पड़ गए. सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने शनिवार को बताया कि दक्षिणपूर्व खुजेस्तान प्रांत के माहशहर नगर स्थित कारून पेट्रोकेमिकल केंद्र के अधिकतर कर्मियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

यह भी पढ़ेंः चीन ने पहली बार भूटान से सीमा विवाद की बात कही, तीसरे पक्ष 'भारत' पर निशाना

समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने शनिवार को बताया कि खुजेस्तान के ही अहवाज़ शहर में जेरगन ऊर्जा संयंत्र में ट्रांस्फार्मर में विस्फोट के बाद आग लग गई. समाचार एजेंसी ने बताया कि दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. ऊर्जा संयंत्र के सुरक्षा प्रबंधक मोहम्मद हाफेजी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.