मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति धाक जमाने वाली, जोखिम उठाने की क्षमता भी बढ़ी : चीनी थिंक टैंक

चीनी थिंक टैंक ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति 'धाक जमाने' वाली और 'गतिशील' हुई है। इसके साथ ही उसमें जोखिम लेने की क्षमता में इजाफा हुआ है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति धाक जमाने वाली, जोखिम उठाने की क्षमता भी बढ़ी : चीनी थिंक टैंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

चीन के थिंक टैंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की तारीफ की है।

Advertisment

चीनी थिंक टैंक ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति 'धाक जमाने' वाली और 'गतिशील' हुई है। इसके साथ ही उसमें जोखिम लेने की क्षमता में इजाफा हुआ है।

चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनैशनल स्टडीज (सीआईआईएस) के वाइस प्रेसिडेंट रोंग यिंग ने कहा कि पिछले तीन सालों के दौरान भारत की कूटनीति ज्यादा 'गतिशील' और 'धाक जमाने' वाली बनी है, जो 'मोदी डॉक्ट्रिन' के तौर पर विकसित हुई है, जिसकी वजह से भारत नई परिस्थितियों में बड़ी ताकत के तौर पर उभरा है।

सीआईआईएस जर्नल में छपे लेख के मुताबिक भारत-चीन संबंधों में मोदी के तीन सालों के कार्यकाल के दौरान सधी हुई मजबूती आई है।

और पढ़ें: US में अब शरणार्थियों को मेरिट के आधार पर मिलेगी जगह: ट्रंप

यह लेख वैसे समय में सामने आया है जब डोकलाम विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच करीब दो महीने से अधिक समय तक सैन्य गतिरोध की स्थिति बनी रही थी। लेख में कहा गया है कि दोनों देशों को एक दूसरे के विकास के लिए रणनीतिक सहयोग में सहमति बनानी चाहिए।

इसमें कहा गया है, 'चीन और भारत के बीच सहयोग और प्रतिस्पर्धा दोनों की ही स्थिति है। आने वाले दिनों में प्रतिस्पर्धा और सह-अस्तित्व ही नियम बनेगा। यह भारत-चीन के बीच के संबंधों की यथास्थिति है, जो कभी नहीं बदलेगा।'

लेख में कहा गया है कि चीन भारत के विकास में बाधा नहीं है बल्कि यह भारत के लिए बड़ा मौका है। इसमें लिखा गया है, 'चीन भारत के विकास को नहीं रोक सकता और नहीं रोकेगा। भारत के विकास में सबसे बड़ी बाधा खुद भारत ही है।'

वहीं चीन के लिए भारत काफी अहम पड़ोसी और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में सुधार के लिए अहम साझेदार है।

और पढ़ें: उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, पाकिस्तान में एक की मौत

HIGHLIGHTS

  • चीन के थिंक टैंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की तारीफ की है
  • चीनी थिंक टैंक ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति 'धाक जमाने' वाली और 'गतिशील' हुई है
  • थिंक टैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मोदी के शासनकाल में भारत की विदेश नीति में जोखिम लेने की क्षमता में इजाफा हुआ है

Source : News Nation Bureau

Modi Doctrine Chinese Think-Tank India's foreign policy
      
Advertisment