logo-image

पाकिस्तान: ग्वादर बंदरगाह पहुंचा पहला चीनी व्यापार दल

व्यापार गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ समेत 15 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Updated on: 12 Nov 2016, 04:54 PM

इस्लामाबाद:

चाइनीज सामान के निर्यात के लिए शुक्रवार को पहला व्यापार दल ग्वादर बंदरगाह पहुंचा। इन सामान का निर्यात चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के माध्यम से होगा।आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 'बीती रात एक चीनी जहाज बंदरगाह पर पहुंचा। अन्य पोत अगले 24 घंटे में यानी शनिवार को यहां पहुंचेंगे। इन सामानों का निर्यात पश्चिमी एशिया और अफ्रीका में किया जाएगा।'

रविवार को कॉरिडोर के जरिए व्यापार गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ, सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ, बलूचिस्तान के गवर्नर मुहम्मद खान, सीएम नवाब सनाउल्लाह जहरी और 15 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में स्थित ग्वादर बंदरगाह का निर्माण चीन ने किया है। वही इसका परिचालन भी कर रहा है। पाकिस्तान चीन की मदद से 45 अरब डॉलर वाले इस आर्थिक गलियारे का निर्माण कर रहा है।