चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग ने दूसरा कार्यकाल संभालते ही कहा- सेना लड़ाई के लिये रहे तैयार

चीन के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरा कार्यकाल संभालते ही शी जिंगपिंग ने चीन की सेना को किसी भी वक्त लड़ाई के लिये तैयार रहने के लिये कहा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग ने दूसरा कार्यकाल संभालते ही कहा- सेना लड़ाई के लिये रहे तैयार

चीन के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरा कार्यकाल संभालते ही शी जिंगपिंग ने चीन की सेना को किसी भी वक्त लड़ाई के लिये तैयार रहने के लिये कहा है।

Advertisment

पांच साल में एक बार होने वाली कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में शी को दूसरी बार चीन के राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने, पार्टी का प्रमुख और सेना का दोबारा नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा शी की विचारों को संविधान में भी जगह दी जाएगी। बैठक में शी को माओ जेदांग और उनके उत्तराधिकारी डेंग शियाओपिंग के बराबर कर दिया है।

गुरुवार को शी ने अपना पद दूसरी बार संभाला और सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक भी की। शिंगपिंग चीन की सेना का पूरा नियंत्रण रखने वाले सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (सीएमसी) के एकमात्र असैन्य नेता है।

और पढ़ें: गुजरात चुनाव: CM रूपाणी बोले- अहमद पटेल के अस्पताल से जुड़े थे आतंकी

पिछले पांच साल में शी जिंगपिंग ने अपनी राजनीतिक ताकत को बढ़ाया है। खासकर देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाकर उन्होंने 10 लाख अधिकारियों को सजा भी दिलाई।

और पढ़ें: पाक आतंकियों के खिलाफ करे कार्रवाई, नहीं तो हम निपटेंगे: US

Source : News Nation Bureau

Chinese President PLA china Xi Jinping
      
Advertisment