चीन के स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री वांग यी मई से उत्तर कोरिया के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने सोमवार को कहा कि वांग उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो के निमंत्रण पर प्योंगयांग जा रहे हैं।
वांग का यह उत्तर कोरियाई दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब दोनों कोरियाई देशों के बीच कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, वांग को प्योंगयांग में 27 अप्रैल को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किं जोंग उन के बीच हुए ऐतिहासिक सम्मेलन के नतीजों को लेकर सूचित किया जा सकता है।
इसके साथ ही किम जोंग और डोनाल्ड ट्रंप के बीच आगामी बैठक की रणनीतियों पर भी चर्चा की जा सकती है। वांग के उत्तर कोरियाई दौरे के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिग के उत्तर कोरियाई दौरे पर भी चर्चा हो सकती है, जो जून में होने की संभावना है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS