चीनी मीडिया ने अजित डोभाल को बताया 'षडयंत्रकारी', कहा-सीमा विवाद पर नहीं बदलेगा चीन का रुख

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की चीनी यात्रा से पहले वहां की सरकारी मीडिया ने उन पर निशाना साधा है। चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने भारत-चीन के बीच सीमा विवाद के लिए डोभाल को जिम्मेदार बताते हुए उन्हें षडयंत्र करने वाला व्यक्ति करार दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
चीनी मीडिया ने अजित डोभाल को बताया 'षडयंत्रकारी', कहा-सीमा विवाद पर नहीं बदलेगा चीन का रुख

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की चीनी यात्रा से पहले वहां की सरकारी मीडिया ने उन पर निशाना साधा है। चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने भारत-चीन के बीच सीमा विवाद के लिए डोभाल को जिम्मेदार बताते हुए उन्हें षडयंत्र करने वाला व्यक्ति करार दिया है।

Advertisment

सिक्किम से लगे डाकोला सेक्टर में भारत और चीन की सेना पिछले एक महीने से अधिक समय से आमने-सामने हैं।

ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में लिखा गया है, 'भारत और चीन की सेना के बीच जारी सैन्य गतिरोध के पीछे डोभाल का हाथ है।' संपादकीय में यह भी लिखा गया है कि डोभाल की बीजिंग यात्रा से सीमा विवाद पर चीन के रुख में कोई बदलाव नहीं आएगा।

माना जा रहा कि चीन की यात्रा के दौरान डोभाल सीमा विवाद का मुद्दा उठा सकते हैं।

सीमा पर तनाव के बीच भारत-चीन के NSA कर सकते हैं द्विपक्षीय बातचीत

इसमें कहा गया है, 'बीजिंग इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि जब तक भारत चीन के क्षेत्राधिकार से वापस नहीं जाता है, तब तक दोनों पक्षों के बीच कोई बातचीत नहीं होगी।'

भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव बन सकता है युद्ध का कारण: चीनी विशेषज्ञ

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की चीनी यात्रा से पहले वहां की सरकारी मीडिया ने उन पर निशाना साधा है
  • ग्लोबल टाइम्स ने भारत-चीन के बीच सीमा विवाद के लिए डोभाल को जिम्मेदार बताते हुए उन्हें 'षडयंत्रकारी' करार दिया है

Source : News Nation Bureau

ajit doval chinese media global times Doval China Visit
      
Advertisment