मशहूर एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर
Tamil Nadu: डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी के कई डिब्बों में लगी आग, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Breaking News: दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश, दिन में भी लाइट जलाकर चल रहे वाहन
बिहार की एनडीए सरकार में कोई सुनने वाला नहीं: तेजस्वी यादव
'कोई भी अपना विकेट नहीं फेंकना चाहता', ऋषभ पंत के रन आउट पर केएल राहुल ने दिया ये बयान
चेन्नई में टीवीके का विशाल प्रदर्शन, अजित कुमार के लिए न्याय की मांग
वाराणसी: गंगा के उफान से घाटों पर संकट, डूबीं मंदिर चौकियां, ठप हुई रोजी-रोटी
Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसा बीतेगा आपका आज का पूरा दिन, वीडियो में जानें पंडित अरविंद त्रिपाठी से
चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले, दीवार पर पटका सिर, इस एक्ट्रेस के पति ने की जान से मारने की कोशिश

अमेरिका ने चीनी हैकरों पर लगाया कोविड-19 अनुसंधान को निशाना बनाने का आरोप

चीनी कंपनियों के लिए काम कर रहे दो हैकरों (Hackers) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) का टीका बना रही कंपनियों को निशाना बनाया और करोड़ों डॉलर की बौद्धिक सम्पदा और कंपनियों की व्यापार संबंधी खुफिया जानकारियां चुराईं.

चीनी कंपनियों के लिए काम कर रहे दो हैकरों (Hackers) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) का टीका बना रही कंपनियों को निशाना बनाया और करोड़ों डॉलर की बौद्धिक सम्पदा और कंपनियों की व्यापार संबंधी खुफिया जानकारियां चुराईं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona Research Hacking

चीनी हैकरों के जरिए कोरोना पर भी खेल खेल रहा ड्रैगन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अमेरिका (America) के न्याय मंत्रालय ने आरोप लगाया कि चीनी कंपनियों के लिए काम कर रहे दो हैकरों (Hackers) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) का टीका बना रही कंपनियों को निशाना बनाया और करोड़ों डॉलर की बौद्धिक सम्पदा और कंपनियों की व्यापार संबंधी खुफिया जानकारियां चुराईं. मंत्रालय ने मंगलवार को हैकरों के खिलाफ आपराधिक आरोपों की घोषणा करते हुए ये आरोप लगाए. हैकरों की पहचान लि शियाओयु और दोंग जियाझी के रूप में की गई है.

Advertisment

अभियोग में यह आरोप नहीं लगाया गया है कि चीनी हैकरों ने कोरोना वायरस संबंधी अनुसंधान की जानकारी वास्तव में हासिल की, लेकिन इसमें इस बात को रेखांकित किया गया है कि वैज्ञानिक नवोन्मेष किस प्रकार विदेशी सरकारों के निशाने पर है और आपराधिक हैकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वैश्विक महामारी के दौरान अमेरिकी कंपनियां क्या विकसित कर रही हैं. अभियोजकों ने कहा कि हैकरों ने केवल अपने निजी लाभ के लिए जानकारी नहीं चुराई, अपितु उन्होंने चीन सरकार के लिए उपयोग हो सकने वाली जानकारी भी चुराई.

इस मामले में, हैकरों ने टीके एवं जांच किट बना रहीं और वायरसरोधी दवाओं पर अनुसंधान कर रही बॉयोटेक एवं नैदानिक कंपनियों के कम्प्यूटर नेटवर्कों की कमजोरी के बारे में पता लगाने की कोशिश की. अमेरिकी प्रशासन चीन के खिलाफ लगातार आक्रामक कदम उठा रहा है. अभियोग में हैकरों पर व्यापार संबंधी खुफिया जानकारी चुराने और धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए गए हैं.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus America RESEARCH Chinese Hackers Hacking Allegations
      
Advertisment