/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/21/who-chief-26.jpg)
कोरोना वायरस की पैदाइश की जांच करने WHO की टीम जाएगी बीजिंग( Photo Credit : फाइल फोटो)
दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus)के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यह बीमारी चीन के वुहान से दिसंबर में फैलना शुरू हुई थी. चीन पर इसकी जानकारी नहीं देने का आरोप लगा है. जिसकी वजह से दुनिया भर में यह महामारी फैल गया. यह बीमारी कैसे फैली अब पता लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम बीजिंग जाएगी.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने बताया कि बातचीत के बाद चीनी सरकार ने WHO को जांच करने को कहा है. कोरोना वायरस की उत्पति का पता लगाने के लिए डब्लूएचओ की टीम बीजिंग में विशेषज्ञों की एक टीम भेजेगा.
After consultation, the Chinese government has agreed that WHO will send a team of experts to Beijing to trace the origin of #COVID19: Chinese Foreign Ministry Spokesperson Zhao Lijian pic.twitter.com/Z9tBDInqTc
— ANI (@ANI) July 8, 2020
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ पर महामारी रोकने के लिए जरूरी जानकारी देने में नाकाम रहने का और चीन के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया था. ट्रंप ने चीन पर कोरोना वायरस को फैलाने का आरोप लगाया है. हालांकि डब्ल्यूएचओ ने अमेरिका के आरोप को खारिज कर दिया .
इसे भी पढ़ें: केरल में सीएम के खिलाफ इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आए एक साथ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में स्थानीय डब्ल्यूएचओ ऑफिस वायरल निमोनिया के मामलों पर वुहान म्युनिसिपल हेल्थ कमीशन का बयान लेगा, इसके बाद यह जांच 6 महीने से अधिक समय तक चलेगी.
और पढ़ें: NCP में शामिल हुए 5 पार्षदों ने की शिवसेना में वापसी
दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 5 लाख 47 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 69 लाख 27 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.
Source : News Nation Bureau