विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सफाई कहा, मानसरोवर में स्नान पर कोई रोक नहीं

कैलास मानसरोवर यात्रा पर गए श्रद्धालुओं ने कथित तौर पर आरोप लगया है कि चीनी अधिकारी उन्हें मानसरोवर झील में डुबकी नहीं लगाने दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस संबंध में चीन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

कैलास मानसरोवर यात्रा पर गए श्रद्धालुओं ने कथित तौर पर आरोप लगया है कि चीनी अधिकारी उन्हें मानसरोवर झील में डुबकी नहीं लगाने दे रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस संबंध में चीन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सफाई कहा, मानसरोवर में स्नान पर कोई रोक नहीं

कैलास मानसरोवर यात्रा पर गए श्रद्धालू (एएनआई)

कैलास मानसरोवर यात्रा पर गए तीर्थ यात्रियों के आरोप पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, 'मानसरोवर झील में स्नान करने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन इसकी जगह तय है। आप कहीं भी डुबकी नहीं लगा सकते'

Advertisment

बता दें कि कुछ श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया था कि चीनी अफसर उन्हें मानसरोवर झील में नहाने की इजाजत नहीं दे रहे।

सुषमा ने वांग यी से बातचीत के बाद कहा था, 'दोनों सरकारों के बीच संबंध तब तक समृद्ध नहीं हो सकते जब तक एक-दूसरे देश के लोगों के बीच रिश्ते मजबूत न हों। पिछली यात्रा के दौरान नाथुला दर्रा जब बंद कर दिया गया था तो उससे लोगों को बहुत धक्का लगा था।'

पिछले साल डोकलाम विवाद के बाद नाथू ला का मार्ग चीन ने बंद कर दिया गया था। भारत और चीन की सेना 72 दिनों तक डोकलाम के विवादित क्षेत्र में आमने-सामने थी।

कैलास मानसरोवर यात्रा 2 मार्गों से पूरी की जाती है। एक मार्ग है उत्तराखंड का लिपुलेख दर्रा और दूसरा रूट है सिक्किम का नाथू ला दर्रा। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से हर साल जून से सितंबर के बीच कैलास मानसरोवर यात्रा का आयोजन किया जाता है।

और पढ़ें: ट्रंप, किम जोंग बैठक की तैयारियों के लिए अमेरिकी दल उत्तर कोरिया पहुंचा

Source : News Nation Bureau

INDIA china Mansarovar Lake
      
Advertisment