भारत की मेहमाननवाजी से खुश हुआ China, कही ये बड़ी बात

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी राष्ट्रपति ने रिश्तों को बाधित किए बिना संबंधों के निरंतर विकास के लिए छह बिंदुओं का प्रस्ताव दिया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी राष्ट्रपति ने रिश्तों को बाधित किए बिना संबंधों के निरंतर विकास के लिए छह बिंदुओं का प्रस्ताव दिया है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
भारत की मेहमाननवाजी से खुश हुआ China, कही ये बड़ी बात

पीएम मोदी के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग( Photo Credit : File Photo)

दो दिन के भारत (India) दौरे से लौटने के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chines President Xi Jinping) ने भारत को लेकर काफी महत्वपूर्ण कही है. शी जिनपिंग ने कहा कि भारत (India) और चीन (China) के संबंधों को किसी भी स्थिति में 'कमजोर' नहीं होने दिया जाएगा. 
शिन्हुआ समाचार एजेंसी में छपी खबर के अनुसार जिनपिंग ने कहा कि जो मुद्दे दोनों के लिए कॉमन हैं और दोनों देशों की बेहतरी के लिए हैं, उन पर हमें ध्यान से काम करना होगा. हम कायदे से समस्याओं पर नियंत्रण करेंगे.
जिनपिंग ने कहा कि बीते साल वुहान में पीएम मोदी के साथ हुई अनौपचारिक बैठक के बाद से ही भारत और चीन के रिश्तों को नई पहचान मिली है. उस बैठक के सकारात्मक प्रभाव लगातार सामने आ रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रामपुर में झलका आजम खान का दर्द, कहा-बता दो मेरी खता क्या है...मुझे इंसाफ दो

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी राष्ट्रपति ने रिश्तों को बाधित किए बिना संबंधों के निरंतर विकास के लिए छह बिंदुओं का प्रस्ताव दिया है. शिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि 'दोनों देशों के बीच अंतर को सही तरीके से देखा जाना चाहिए. हमें उन्हें द्विपक्षीय सहयोग के समग्र हितों के लिए कम नहीं करना चाहेंगे. उसी समय हमें बातचीत कर मतभेदों को हल करना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी 8 नवंबर को करेंगे करतारपुर कॉरिडोर का उद्धाटन: केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर

उन्होंने सुझाव दिया कि दोनों देशों को समय पर और प्रभावी तरीके से रणनीतिक संचार करना चाहिए, आपसी समझ और सहयोग को बढ़ाना चाहिए और द्विपक्षीय संबंधों के विकास की सामान्य दिशा को मजबूती से पकड़ना चाहिए.

उन्होंने कहा कि 'मित्रता और सहयोग पर ध्यान दें, संदेह और शंकाओं का समाधान करें, और मतभेदों और संवेदनशील मुद्दों को ठीक से संभालें.' शी ने कहा कि अगले कुछ वर्ष दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण होंगे. शी ने कहा, दोनों देशों को निश्चित रूप से मैत्रीपूर्ण सहयोग की उज्ज्वल सड़क पर चलना चाहिए.

बता दें कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के दो दिनी यात्रा पर आए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति से तमिलनाडु का महाबलीपुरम में मुलाकात की. इसके बाद दोनों नेताओं ने वन-टू-वन मीटिंग भी की थी. 

HIGHLIGHTS

  • भारत और चीन के संबंधों को लेकर चीनी राष्ट्रपति ने कही बड़ी बात. 
  • भारत-चीन संबंध पहले से बेहतर हुआ है. 
  • जिनपिंग ने कहा कि जो मुद्दे दोनों के लिए कॉमन हैं और दोनों देशों की बेहतरी के लिए हैं.
Narendra Modi Xi Jinoping china PM modi
Advertisment