Advertisment

चीनी नौसेना ने पीले सागर में किया सैन्य अभ्यास

चीन के नौसैनिक बेड़े ने पिछले सप्ताह प्रशिक्षण एवं अभ्यास किया।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
चीनी नौसेना ने पीले सागर में किया सैन्य अभ्यास
Advertisment

चीन के नौसैनिक बेड़े ने पिछले सप्ताह प्रशिक्षण एवं अभ्यास किया। चीनी सैन्य सूत्रों के मुताबिक, इस बेड़े में विमान वाहक लिओनिंग और कई विध्वंसक युद्धपोत रहे। इन गतिविधियों में कई जे-15 वाहक लड़ाकू जेट विमानों और हेलीकाप्टरों को शामिल किया गया था।

पीले सागर में लियोनिंग के कई J-15 लड़ाकू विमानों ने हवा में ईंधन भरने और हवाई टकराव से बचने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों का अभ्यास किया। इस प्रैक्टिस का डायरेक्शन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के नौसेना कमांडर वू शेंगली ने किया।

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में आईएस के बढ़ते आतंकवाद पर त्रिपक्षीय वार्ता करेगा रूस

यह प्रशिक्षण विभिन्न जहाजों के बीच तालमेल को मजबूती और समग्र क्षमता परिष्कृत करने के तहत किया गया है।

जे-15 जेट विमान की खास बातें- 

चीन के जे-15 जेट या शेनयांग J-15 जेट विमान को फ्लाइंग शार्क भी कहते हैं। इस जेट विमान की सर्वाधिक स्पीड 2940 किमी प्रति घंटा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे रूस के सुखोई एसयू -33 जैसा ही बनाया गया है।

HIGHLIGHTS

  • लड़ाकू विमानों ने हवा में ईंधन भरने और हवाई टकराव से बचने का अभ्यास किया
  • इस नौसैनिक अभ्यास में कई जे-15 वाहक लड़ाकू विमान और हेलीकाप्टर शामिल हुए
  • प्रैक्टिस का डायरेक्शन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के नौसेना कमांडर वू शेंगली ने किया

Source : IANS

J-15 Jet Plane china army
Advertisment
Advertisment
Advertisment