/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/26/30-chinaairshow.jpg)
Representative Photo- Getty images
चीन ने 400 किलो मीटर रेंज की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया है। इस मिसाइल की ख़ास बात ये है कि ये दुशमनों की नज़र से दूर रह कर भी सटीक निशाना साध सकता है। साथ ही हवा में रहते हुए भी मिसाइल एयरक्राफ़्ट में ईंधन भरा जा सकता है।
चीनी मीडिया के अनुसार चीन की एयरफोर्स ने एक नया पोस्टर जारी कर बताया है कि यह मिसाइल हवा में रहते हुए हवा की रफ़्तार से मार कर सकती है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी वेबसाइट ने इस फोटो में J-11B ट्विन इंजीनियर फाइटर जेट दिखाया है। इस पर एक बड़ा सा मिसाइल दिखाई दे रहा है, जो 22 मीटर के एयरक्राफ़्ट के मुकाबले 4 गुणा बड़ा है।
हालांकि यह फोटो पिछले साल नवम्बर महीने की है जब रेड स्वोर्ड 2016 युद्धाभ्यास के दौरान इसका प्रदर्शन किया गया था।
ये भी पढ़ें- नफरत फैलाने के मामले में पाकिस्तानी एंकर और शो पर लगा प्रतिबंध
Source : News Nation Bureau