logo-image

चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध ख़त्म करने पर बनी सहमति, नहीं बढ़ेगा टैरिफ

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष दूत और चीनी उप प्रधानमंत्री लियु हे इस हफ़्ते अमेरिका यात्रा पर गए थे।

Updated on: 20 May 2018, 09:36 AM

नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से चीन और अमेरिका के बीच चल रहा व्यापार युद्ध अब ख़त्म होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ़ नहीं बढ़ाने को लेकर सहमति बन गई है।

बता दें कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष दूत और चीनी उप प्रधानमंत्री लियु हे इस हफ़्ते अमेरिका यात्रा पर गए थे। यात्रा से वापस आए लियु हे ने अमेरिका से हुई बातचीत पर जानकारी देते हुए कहा, 'दोनों देशों के बीच इस बात को लेकर सहमति बनी है कि वे व्यापारिक युद्ध नहीं लड़ेंगे और एक दूसरे पर टैरिफ़ बढ़ाने की प्रतिस्पर्द्धा बंद कर देंगे।

लियु हे ने कहा कि चीन और अमेरिका ऊर्जा, कृषि उत्पादकों, चिकित्सा और उच्च विज्ञान व तकनीक उत्पादकों, वित्त आदि क्षेत्रों के व्यापारिक सहयोग को मजबूत करने की दिशा मनें भी आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा करने से चीन में उच्च गुणवत्ता वाले आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने और जनता की मांग को पूरा करने के साथ अमेरिका के व्यापारिक घाटा को भी कम किया जा सकेगा।

और पढ़ें- विवादित दक्षिण चीन सागर द्वीप पर चीन ने पहली बार उतारा बमवर्षक विमान, अमेरिका की तीखी प्रतिक्रिया