पाक-अफगानिस्तान के बीच मुद्दों को सुलझाने के लिए चीन ने की मध्यस्थता

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद पर मध्यस्थता के लिए चीन ने मंगलवार को देनों देशों के साथ बैठक की

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाक-अफगानिस्तान के बीच मुद्दों को सुलझाने के लिए चीन ने की मध्यस्थता

प्रतीकात्मक फोटो

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद पर मध्यस्थता के लिए चीन ने मंगलवार को देनों देशों के साथ बैठक की। यह त्रिपक्षीय बैठक चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों वांग यी, ख्वाजा आसिफ और सलाहाउद्दीन रब्बानी के बीच हुई।

Advertisment

इस बैठक का मकसद तीनों देशों के बीच आर्थिक और सुरक्षा सहयोग को प्रोत्साहित करना है। बीजिंग में होने वाली यह पहली त्रिपक्षीय बैठक है।

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने वांग यी के हवाले से बताया, 'पड़ोसी देश होने के कारण चीन, अफगानिस्तान और पाकिस्तान स्वाभाविक रूप से एक दूसरे के बीच सहयोग को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। यह हमारे समान हितों के अनुरूप हैं और हमारे लिए एक अच्छी बात है।'

वांग यी ने एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में कहा, 'हम शांति प्रक्रिया में अफगानिस्तान की सहायता करने और काबुल और इस्लामाबाद के बीच संबंधों को सुधारने में मदद के लिए सहमत हुए हैं। अफगान शांति प्रक्रिया पर पाकिस्तान व्यावहारिक कार्रवाई करेगा।'

वांग यी ने कहा, 'हम फरवरी में होने वाली काबुल प्रक्रिया बैठक में भी शामिल होंगे। हमने तालिबान से शांति प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया है और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। चीन अफगान शांति प्रक्रिया का साथ देगा।'

रब्बानी ने कहा कि अफगान सरकार चीन के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, 'हम आतंकवाद से लड़ने के हमारे प्रयासों को जारी रखेंगे। आतंकवाद से लड़ने के लिए संयुक्त सहयोग की आवश्यकता है। हमारा मानना है कि एक समान खतरे से लड़ने के लिए यह पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों में सुधार करेगा।'

यह भी पढ़ें: बाजार खुलते ही 34 हजार के पार हुआ सेंसेक्स, पहली बार निफ्टी 10,500 के रिकार्ड स्तर पर खुला

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि काबुल और इस्लामाबाद दो 'मजबूत भाई' हैं। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान सीमा प्रबंधन और अफगानिस्तान के साथ शरणार्थियों के मुद्दों को हल करने का आग्रह करता है।'

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 'चीनी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि तीनों विदेश मंत्रियों के बीच राजनीतिक विश्वास, सामंजस्य, विकास और पाकिस्तान, चीन एवं अफगानिस्तान के बीच आतंकवाद रोधी प्रयास और सुरक्षा सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया है।'

यह भी पढ़ें: WATCH: विराट और अनुष्का मुंबई के लिए हुए रवाना, रिसेप्शन में शामिल होंगे खेल और बॉलीवुड जगत के सितारे

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच समस्याओं को सुलझाने के लिए चीन ने की त्रिपक्षयी बैठक
  • पहली बार तीनों देशों के बीच हुई बैठक, वन बेल्ट वन रोड को लेकर भी हुई बात

Source : News Nation Bureau

China-Pakistan-Afghanistan Meet Afghanistan CPEC Afghanistan-Pakistan Relations
      
Advertisment