/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/26/corona-virus-china-46.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : New State)
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नए कोरोना वायरस वाले निमोनिया की महामारी को अंतर्राष्ट्रीय ध्यानाकर्षक आपात सार्वजनिक स्वास्थ्य घटना मानने की घोषणा की. विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व महानिदेशक मार्गरेट छैन ने कहा कि महामारी का मुकाबला करने की इस लड़ाई में चीन ने अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारी ली है. चीन ने पारदर्शिता से और सही समय पर सूचना साझा करके विश्व को नए कोरोना वायरस का मुकाबला और अनुसंधान करने के लिए अपना योगदान दिया है.
उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम में चीन सरकार द्वारा की गई कोशिश प्रशंसनीय है. सारी दुनिया में यह सहमति प्राप्त की गई कि चीन ने पारदर्शिता व जल्दी से विश्व स्वास्थ्य संगठन को महामारी की संबंधित स्थिति की रिपोर्ट दी. चीनी वैज्ञानिकों ने जल्द ही वायरस के जीन अनुक्रम को निश्चित किया और विश्व स्वास्थ्य संगठन के माध्यम से विश्व में यह सूचना साझा की है, जिसने विभिन्न देशों को ठीक समय पर महामारी की रोकथाम करने में बड़ी मदद दी. चीन ने अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारी समझी है.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : अस्पताल से भागा कोराना वायरस का संदिंग्ध छात्र, मचा हड़कंप
उन्होंने यह भी कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ दल ने निरंतर चीन सरकार के साथ घनिष्ठ आदान-प्रदान किया, और इस मामले पर सिलसिलेवार चर्चा भी की. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय ध्यानाकर्षक आपात सार्वजनिक स्वास्थ्य घटना मानने की घोषणा की.
Source : IANS