logo-image

चीन: 400 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन, सितंबर से होगी शुरूआत

चीन दुनिया की सबसे तेज ट्रेन सितंबर में शुरु करेगा। चीनी अधिकारियों ने बताया कि चीन सितंबर में दुनिया की सबसे तेज ट्रेन का प्रक्षेपण करेगा।

Updated on: 22 Aug 2017, 12:17 AM

बीजिंग:

चीन दुनिया की सबसे तेज ट्रेन सितंबर में शुरु करेगा। चीनी अधिकारियों ने बताया कि चीन सितंबर में दुनिया की सबसे तेज ट्रेन का प्रक्षेपण करेगा। यह ट्रेन बीजिंग से शंघाई तक दूरी को एक घंटे तक कम करेगी।

ऐफे की रिपोर्ट के अनुसार, चीन रेलवे प्राधिकरण ने कहा, 'कई सफल प्ररीक्षणों के बाद 'फ्यूजिंग' नाम की यह ट्रेन 21 सितंबर से 350 से लेकर 400 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से दौड़ेगी।'

इस तरह की कुल सात ट्रेनों को प्रक्षेपित किया जाएगा जो दोनों शहरों के बीच 14 बार यात्रा करते हुए कुल 1,318 किलोमीटर तक का सफर तय दौड़ेगी।

और पढ़ेंः बार्सिलोना में वैन से कुचल कर 13 लोगों को मारने वाला संदिग्ध आतंकी ढेर, स्पेन पुलिस ने की पुष्टि

यह ट्रेन 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली इसके पिछले संस्करण से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेजी से दौड़ेगी।

चीन में बने इस नए बुलेट ट्रेन की खास बात यह है कि इसमें परिष्कृत अनुश्रवण प्रणाली का उपयोग किया गया है, जो आपातकाल के दौरान ट्रेन की रफ्तार को स्वत: धीमा कर देगा।

चीन में रेल का प्रसार विश्व में सबसे बड़ा है, जिसमें कुल वैश्विक आबादी के लगभग 60 प्रतिशत लोग सफर करते हैं।

और पढ़ेंः  'डोनाल्ड ट्रंप' हैं घृणा अपराध से जुड़ी खबरों को सर्च करने के प्रमुख की-वर्ड!