'चीन को भारत की तरक्की पर चुप रहने की नसीहत'

चीनी अखबार ने लिखा है भारत ने ढ़ेर सारे विदेशी निवेशकों के आने की वजह से भारत में मैन्युफेक्चर सेक्टर में विकास होगा।

चीनी अखबार ने लिखा है भारत ने ढ़ेर सारे विदेशी निवेशकों के आने की वजह से भारत में मैन्युफेक्चर सेक्टर में विकास होगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
'चीन को भारत की तरक्की पर चुप रहने की नसीहत'

मोदी और जिनपिंग (फाइल फोटो)

चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने चीन को भारत की तरक्की पर चुप रहने की सलाह दी है।

Advertisment

चीनी अख़बार ने लिखा है कि हाल में भारत ने ढ़ेर सारे विदेशी निवेशकों को आकर्षित किया है। ज़ाहिर है लगातार निवेशकों के आने की वजह से भारत में मैन्युफेक्चर सेक्टर में विकास होगा। ऐसे में चीन को चाहिए कि वो बिना कुछ बोले अपने काम पर तवज्जो दे और भविष्य को ध्यान में रखते हुए विकास के एजेंडे पर काम करे।

अख़बार के मुताबिक भारत में लगातार निवेश आ रहा है जिससे आने वाले समय में भारत मैन्युफैक्चर सेक्टर में काफी तेज़ी से विकास करेगा और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। ज़ाहिर है ऐसे में रोज़गार और उद्योग के क्षेत्र में भी भारत काफी तेज़ी से बढ़ोतरी करेगा।

अख़बार ने लिखा है, 'चीन भारत की तरक्की पर बिना कुछ बोले अपने काम को लेकर नए युग के हिसाब से बेहतर काम करने पर विचार करे। जिससे वो भारत को आर्थिक विकास में चुनौती दे सके।'

चीनी अख़बार में कहा गया है कि धड़ाधड़ विदेशी मैन्युफैक्चरर का भारत में आना इनकी कुछ कमज़ोरियों को भी दर्शाता है। वहीं दूसरी तरफ ये भी बताता है कि भारत की मैन्युफेक्चर सेक्टर पहले की तुलना में ज़्यादा तज़ी से बढ़ रहा है। जिसमें चीन का भी बहुत बड़ा हाथ है।

नवाज शरीफ की बढ़ेगी मुश्किल, JIT ने पाक पीएम के खिलाफ ने 15 मामलों को दोबारा खोलने की सिफारिश की

अख़बार ने लिखा है, 'भारत चीन की तरह ही विदेशी निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। विदेशी निवेश आने की वजह से ही चीन आज आर्थिक रूप से ज़्यादा मजबूत हुआ है ऐसे में तय है कि भारत भी आने वाले समय में बड़ी शक्ति बनकर उभरने वाला है।'

अख़बार में ये भी लिखा गया है, 'भारत शुरुआत में पूंजीवाद, विकसित मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर और प्रशिक्षित मैन्युफेक्चरिंग कर्मचारी के मामले में चीन से पिछड़ा हुआ था। लेकिन विदेशी निवेश आने और 'मेक इन इंडिया' से भारत अपनी कमियों पर बेहतर तरीके से ध्यान दे पाएगा।'

अख़बार ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें चीनी कंपनी समेत उन तमाम कंपनियों की लिस्ट है जो भारत में निवेश कर रहा है। साथ ही इस बात का भी ज़िक्र किया गया है कि भारत में जो हो रहा है वो चीन में आज से दो दशक पहले हो चुका है। इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि भारत आर्थिक रुप से आने वाले समय में बड़ी शक्ति के रुप में उभरने वाला है।

ट्रंप रिश्तेदारों को यात्रा प्रतिबंध से बाहर रखे जाने के फैसले के खिलाफ जाएंगे सर्वोच्च न्यायालय

Source : News Nation Bureau

INDIA economy china global times India Growth
      
Advertisment