व्यापारिक उथल-पुथल पर चीन ने कहा, अमेरिका के साथ बातचीत मुश्किल

व्यापारिक हितों के टकराव के कारण अमेरिका और चीन एक दूसरे के उत्पादों के आयात को नियंत्रित करने के लिए शुल्क लगा रहे हैं, जिससे व्यापारिक जंग की संभावना जताई जा रही है।

व्यापारिक हितों के टकराव के कारण अमेरिका और चीन एक दूसरे के उत्पादों के आयात को नियंत्रित करने के लिए शुल्क लगा रहे हैं, जिससे व्यापारिक जंग की संभावना जताई जा रही है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
व्यापारिक उथल-पुथल पर चीन ने कहा, अमेरिका के साथ बातचीत मुश्किल

व्यापारिक उथल-पुथल पर चीन ने कहा, अमेरिका के साथ बातचीत मुश्किल (फाइल फोटो)

चीन ने सोमवार को कहा कि व्यापारिक जंग रोकने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत करना मुश्किल है।

Advertisment

व्यापारिक हितों के टकराव के कारण अमेरिका और चीन एक दूसरे के उत्पादों के आयात को नियंत्रित करने के लिए शुल्क लगा रहे हैं, जिससे व्यापारिक जंग की संभावना जताई जा रही है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने एक प्रेसवार्ता में कहा, 'मौजूदा हालात में व्यापार के मसलों पर बातचीत करना मुश्किल है। व्यापारिक टकराव के लिए अमेरिका दोषी है।'

समाचार एजेंसी 'एफे' के अनुसार, उन्होंने कहा, 'अमेरिका एक तरफ प्रतिबंध लगाने का दांव खेल रहा है तो दूसरी ओर बातचीत करने की आशा कर रहा है। मुझे नहीं मालूम इसके पीछे सही मंशा क्या है। अगर अमेरिका नए 100 अरब डॉलर आयात शुल्क वाली वस्तुओं की सूची जारी करेगा तो हम भी प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई करेंगे।'

प्रवक्ता ने चेतावनी के स्वर में कहा, 'कोई चीन को नीचा न दिखाए। चीन अपने वैध अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्प है।'

और पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद को तूल न दिया जाए: चीनी विदेश मंत्रालय

Source : IANS

international trade Business china America USA China Us Trade War trade war
Advertisment