Advertisment

अमेरिका, ताइवान पर 'वन चाइना नीति' का करे पालन: चीन

अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों का पालन करेगा और ताइवान से जुड़े मामलों पर सावधानी बरतेगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अमेरिका, ताइवान पर 'वन चाइना नीति' का करे पालन: चीन
Advertisment

चीन ने बुधवार को कहा कि ताइवान मुद्दा उनका घरेलू मामला है। अमेरिका को ताइवान के संदर्भ में एक चीन नीति का पालन करना चाहिए।

स्टेट काउंसिल के ताइवान मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता एन फेंगशान ने कहा कि ताइवान मामला देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से संबंधित है।

फेंगशान ने कहा कि यह चीन, अमेरिका संबंधों में सर्वाधिक संवेदनशील और जटिल मुद्दा भी है।

उन्होंने अमेरिका की 2017 के राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम पर प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणि की जिसमें ताइवान के साथ सैन्य सहयोग का प्रावधान शामिल है।

प्रवक्ता ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि अमेरिका एक चीन नीति और तीन चीन- अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों का पालन करेगा और ताइवान से जुड़े मामलों पर सावधानी बरतेगा।'

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप को सख्त संदेश देने के लिए चीन कर रहा सैन्य अभ्यास

चीन ने अमेरिका और ताइवान के बीच किसी भी तरह के आधिकारिक और सैन्य संबंधों का विरोध किया।

फेंगशान ने अमेरिका द्वारा ताइवान को हथियारों की बिक्री पर स्पष्ट और सतत विरोध को लेकर भी प्रतिबद्धता जताई।

Source : IANS

taiwan china America One China Policy
Advertisment
Advertisment
Advertisment