अमेरिका, ताइवान पर 'वन चाइना नीति' का करे पालन: चीन

अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों का पालन करेगा और ताइवान से जुड़े मामलों पर सावधानी बरतेगा।

अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों का पालन करेगा और ताइवान से जुड़े मामलों पर सावधानी बरतेगा।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
अमेरिका, ताइवान पर 'वन चाइना नीति' का करे पालन: चीन

चीन ने बुधवार को कहा कि ताइवान मुद्दा उनका घरेलू मामला है। अमेरिका को ताइवान के संदर्भ में एक चीन नीति का पालन करना चाहिए।

Advertisment

स्टेट काउंसिल के ताइवान मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता एन फेंगशान ने कहा कि ताइवान मामला देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से संबंधित है।

फेंगशान ने कहा कि यह चीन, अमेरिका संबंधों में सर्वाधिक संवेदनशील और जटिल मुद्दा भी है।

उन्होंने अमेरिका की 2017 के राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम पर प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणि की जिसमें ताइवान के साथ सैन्य सहयोग का प्रावधान शामिल है।

प्रवक्ता ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि अमेरिका एक चीन नीति और तीन चीन- अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों का पालन करेगा और ताइवान से जुड़े मामलों पर सावधानी बरतेगा।'

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप को सख्त संदेश देने के लिए चीन कर रहा सैन्य अभ्यास

चीन ने अमेरिका और ताइवान के बीच किसी भी तरह के आधिकारिक और सैन्य संबंधों का विरोध किया।

फेंगशान ने अमेरिका द्वारा ताइवान को हथियारों की बिक्री पर स्पष्ट और सतत विरोध को लेकर भी प्रतिबद्धता जताई।

Source : IANS

taiwan china America One China Policy
Advertisment