चीन के औद्योगिक पार्क में हुआ विस्फोट, 44 की मौत कई घायल

बचाव मुख्यालय के अनुसार, अस्पतालों में कुल 640 लोगों का चिकित्सकीय इलाज चल रहा है.

बचाव मुख्यालय के अनुसार, अस्पतालों में कुल 640 लोगों का चिकित्सकीय इलाज चल रहा है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
चीन के औद्योगिक पार्क में हुआ विस्फोट, 44 की मौत कई घायल

(सांकेतिक चित्र)

चीन (China)के जिआंग्सू प्रांत के यानचेंग में गुरुवार दोपहर बाद औद्योगिक पार्क (Industrial Park) में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई और 90 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बचाव मुख्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बचाव मुख्यालय के अनुसार, अस्पतालों में कुल 640 लोगों का चिकित्सकीय इलाज चल रहा है. इसमें से 32 लोगों की हालत अभी भी गंभीर है और 58 अन्य को गंभीर चोटें आईं है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- चीन ने कहा श्रीलंका में भारत के निवेश को लेकर वह परेशान नहीं

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, केमिकल इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने के बाद गुरुवार को करीब अपरान्ह 2.48 विस्फोट बजे हुआ. भयावह विस्फोट से इमारत के गिरने से मजदूर फंस गए, विस्फोट से आसपास के आवासीय घरों की खिड़कियों के कांच भी टूट गए.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान : मॉब लिंचिंग में हुई इतने लोगों को उम्रकैद

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कई मजदूर विस्फोट के बाद खून से लथपथ फैक्ट्री से निकलते देखे गए. आपातकाल प्रबंधन मंत्रालय ने विशेषज्ञों का एक दल घटनास्थल भेजा और बचाव के सभी प्रयास करने को कहा है. 

रक्षक : हिंदुस्तान का आसमानी योद्धा, आवाज़ से भी तेज है तेजस, देखें VIDEO

Source : IANS

industrial park exploded explosion in china china world news in hindi Chemical industrial park
Advertisment