/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/29/bus-accident-in-purnia-bohar-705-14.jpg)
चीन में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई है वहीं 36 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार की है जिसमें एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के वक्त बस में 69 लोग सवार थे.
यह भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को फिर मिला करारा जवाब, भारत ने दिखाया आईना
बताया जा रहा है कि हादसा चीन के जिआंगसू प्रांत के एक्सप्रेस वे पर हुआ. इस हादस में जिन 36 लोगों की मौत हुई है उनमें से 9 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. करीब आठ घंटे के बचाव कार्य के बाद चांगचुन-शेन्ज़ेन एक्सप्रेसवे फिर से खुल गया.
यह भी पढ़ें: कश्मीर में 9 घंटों तक चले ऑपरेशन में हिजबुल का टॉप कमांडर भी ढेर, जवानों के लिए बड़ी सफलता
36 people killed, 36 others injured in a road accident in Jiangsu, E China https://t.co/JPBlU1lUA9pic.twitter.com/s1kb52fzT1
— China Xinhua News (@XHNews) September 29, 2019
At least 36 people killed in a road crash in east China: AFP news agency
— ANI (@ANI) September 29, 2019
शुरुआती जांच के मुताबिक हदासे बस में एक फ्लैट टायर के कारण हुआ था. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब चीन से ऐसे दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां लोग अक्सर ट्रैफिन कानूनों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं, ऐसे में ऐसे हादसे की खबर यहां से आती रहती है.